न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र,1 फरवरी। पूर्व मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक अरोड़ा ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बजट सरकार के भविष्य की योजनाओं का आईना होता है। इस बजट में आमजन को कोई राहत नही दी गई है। बजट से केवल पूंजीपतियों को लाभ होगा। आज पैट्रोल और डीजल के रेट चरम सीमा पर हैं। लोगों को उम्मीद थी कि सरकार पैट्रोलियम पदार्थों पर टैक्स कम कर जनता को राहत देगी लेकिन सरकार ने ऐसी कोई घोषणा नही की, ऐसे में महंगाई ओर अधिक बढ़ेगी। देश का किसान दो माह से अधिक समय से सड़कों पर आंदोलन कर रहा है। दूसरी ओर सरकार ने कृषि क्षेत्र का बजट पहले से भी कम कर दिया है।
उन्होने कहा कि 70 साल में पंडित जवाहर लाल नेहरू और लाल बहादुर शास्त्री जैसे प्रधानमंत्रियों ने सार्वजनिक क्षेत्र की बड़ी-बड़ी कंपनियां बनाई लेकिन केंद्र सरकार देश के हवाई अड्डों और सार्वजनिक क्षेत्र की बड़ी कंपनियों को बेच रही है। यहां तक राष्ट्र की धरोहर लाल किले को भी डालमिया के हवाले कर दिया गया है। अरोड़ा ने कहा कि सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि जिस तरह से पिछले कई दिनों से लोग कह रहे थे कि ये अंबानी और अडानी की सरकार है, इस बजट में ये बात साबित कर दी कि ये कुछ पूंजीपतियों का बजट है ना कि आम नागरिक का।
उन्होंने कहा कि बजट में जिन चीजों के सस्ते होने की उम्मीद थी उनको महंगा किया गया है जिसमें आम आदमी की जरूरत का सामान रसोई गैस, डीजल, पेट्रोल और दूसरी जरूरी चीजें शामिल हैं। साथ ही सोने को सस्ता किया गया है जो गरीब आदमी की पहुंच से बाहर है और अमीर आदमी सोने का इस्तेमाल करता है। ये साफ जाहिर होता है कि सरकार ने बजट कुछ लोगों को खुश करने के लिए दिया है और ये पूरी तरह से पूंजीपतियों का बजट है।