न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र 3 अगस्त। थानेसर विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सपने को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 105 लोगों को मकान पूरा होने पर चॉबी और प्रमाण पत्र सौंप दिया गया है। इस जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिन लोगों के पास कच्च कडियों वाला मकान था, उन्हें तीन किश्तों में 2 लाख 50 हजार रुपए की ग्रांट दी गई है। विधायक सुभाष सुधा सोमवार को देर सायं पंचायत भवन के सभागार में प्रशासन द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आयेाजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। इससे पहले विधायक सुभाष सुधा, भाजपा के जिला अध्यक्ष धर्मवीर मिर्जापुर, अतिरिक्त उपायुक्त वीणा हुड्डïा ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत 105 लाभार्थियों को मकान पूरा होने पर प्रमाण पत्र और घर की चॉबियां सौंपी है। इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पंचकूला से वीडियों कान्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 105 लोगों को गृह प्रवेश करने पर और रक्षा बंधन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रक्षा बंधन के पावन पर्व पर प्रदेश में 11 नए कॉलेज का निर्माण करने की घोषणा की गई है, सरकार ने बेटी बचाओ-बेटी पढाओं और बेटियों को आगे बढाने के लिए राजकीय कॉलेज खोले है। अब प्रदेश में कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं है जहां बेटियों को 15 किलोमीटर से ज्यादा कॉलेज में जाने के लिए सफर तय करना पडे। इस पावन पर्व पर कैथल और कुरुक्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 210 लोगों को घर की चॉबियां सौंपी गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 25 जून 2015 को प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरूआत की थी और इस योजना के तहत वर्ष 2022 तक प्रत्येक परिवार के पास मकान का सपना पूरा करने का लक्ष्य भी निर्धारित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में वर्ष 2022 तक पीएम आवास योजना के लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा। इस योजना के तहत कुरुक्षेत्र में 2802 और कैथल में 4880 लाभर्थियों की और पहचान की गई है, इन सभी को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाने के लिए ग्रांट दी जाएगी। उन्होंनें कहा कि जीवन में संघर्ष करके मकान बनाना बहुत कठिन कार्य है। सरकार ने लोगों को रोटी,कपडा, मकान के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ्य और सम्मान देने की नीतियों को अमलीजामा पहनाने का काम किया है। सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचाएगी। सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गं्राट देने के साथ-साथ मकान पर फीस रूपी सारे खर्चों को माफ करने का भी काम किया है। विधायक सुभाष सुधा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना की स्कीम का शुभारंभ करके हर आदमी को रहने के लिए एक पक्का मकान देने का निर्णय लिया, कोई भी व्यक्ति अपने जीवन को चलाने के लिए किसी ना किसी तरह व्यवस्था कर लेता है, परंतु हर कोई एक घर बनाने में सक्षम नहीं होता। लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लोगों के इस सपने को साकार करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र की चारों विधानसभा क्षेत्रों में सबसे ज्यादा 105 मकान थानेसर विधानसभा क्षेत्र में योजना के तहत बने है। इस योजना का लाभ योग्य लाभार्थी को निरंतर मिलता रहेगा। एडीसी वीणा हुड्डïा ने मेहमानों का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना स्कीम पर विस्तृत प्रकाश डाला और कहा कि इस स्कीम को 4 श्रेणियों में विभाजित किया गया है। पहली श्रेणी में कच्चें कडियों वाले मकान को तोडकर बनाने वाले लाभर्थी को 3 किश्तों में 2 लाख 50 हजार रुपए गा्रंट दी जाती है। बीएलसीई योजना के तहत एक कमरें वाले मकान के लाभार्थी को 3 किश्तों में 1 लाख 50 हजार रुपए दिए जाते है। तीसरी एएचपी योजना के तहत जिले के 276 लाभर्थी है इनमें से अभी तक 11 लाभार्थी ने फ्लैट लिए है। चौथी सीएलएसएस योजना के तहत बैंक के माध्यम से कम ब्याज पर लाभर्थी को ऋण दिलवाया जाता है। इस जिले में 52 लाभार्थियों ने फार्म भरें है। भाजपा के जिला अध्यक्ष धर्मवीर मिर्जापुर ने मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोगों का मकान बनाने का सपना पूरा हुआ है। इस मौके पर प्रोजेक्ट अधिकारी मदन चौहान, सीएमएमयू के अधिकारी नवदीप कौर, पार्षद प्रदीप सैनी,दरबारा सिंह, विनित बजाज, हरिश अरोडा, विश्वकांत आदि उपस्थित थे।