न्यूज डेक्स वर्ल्ड
दिल्ली,1 फरवरी। सच में तारा देखते ही देखते उनकी प्रतिभा का लोहा मानने वालों की आंखों का तारा बन चुकी है और इस ईरानी बालिका के संतुर वादन का वीडियो दुनियाभर के 50 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इस उपलब्धि में तारा की प्रतिभा के साथ उस मंच का भी बड़ा योगदान है,जिन्होंने भारत में 2020 में दिल्ली में आयोजित बाल प्रतिभाओं के कार्यक्रम में ईरान वासी तारा को विशेष प्रस्तुति के लिये आमंत्रित किया था। ग्लोबल चाइल्ड परोडिजी अवार्ड (जीसीपीए) का उद्देश्य विभिन्न विधाओं में जैसे कला, संगीत, नृत्य,लेखन,माडलिग,अभिनय, विज्ञान,और खेल आदि में प्रतिभावानो को, आगे ले जाने का मंच दिलाने और पहचान दिलाने का एक प्रयास हैआगामी अवार्ड्स समारोह दुबई में होने जा रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सिर्फ चार दिन में तारा की वीडियो को 50 लाख से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं।