न्यूज डेक्स राजस्थान
जयपुर, 2 फरवरी। नई दिल्ली के विज्ञान भवन में 31 जनवरी को राष्ट्रीय महिला आयोग के 29 वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह मैं राजस्थान की महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती ईशरत बानों को ‘‘महिला कोविड योद्धा’’ के वास्तविक हीरों का सम्मान स्वरूप प्रशंसा पत्र व शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय महिला आयोग के स्थापना दिवस के अवसर पर ‘‘ महिला कोविड़ योद्धाओं वास्तविक हीरो’’ का सम्मान समारोह में राजस्थान सहित मध्यप्रदेश, झारखंड, मिजोरम व तेलागाना राज्य की एक-एक महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का चयन कर उत्कृष्ठ कार्य के लिए उन्हें सम्मानित किया गया। नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में महिला आयोग के चेयरपर्सन राकेश शर्मा द्वारा कोविड-19 के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत समेकित बाल विकास सेवाएं की अग्रीम पक्तिं के महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा कोविड-19 के दौरान किये गये उत्कृष्ठ कार्य की प्रशंसा भी की। इस अवसर पर राष्ट्रीय महिला आयोग के सदस्य एवं विभिन्न राज्यों से सम्मानित आंगनबाडी कार्यकर्ताओं के साथ अन्य अधिकारी उपस्थित थे।