गले में डाले जेजेपी के पटके और कारों पर लगी झंडियां उतार कर जमीन पर पैरों में फैंकी
किसान आंदोलन का समर्थन न करने से खफा हैं जेजेपी के कई नेता
न्यूज डेक्स संवाददाता
करनाल,3 फरवरी। जिला करनाल के जननायक जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह गौरैया के द्वारा पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद बुधवार को करनाल में जजपा आईटी सेल के सभी पदाधिकारियों ने भी पार्टी छोड़ने का एलान कर दिया है। इसी के साथ इन पदाधिकारियों ने अपनी गाड़ियों से जेजेपी की झंडिया उतार कर जमीन पर फैंक दी। देखते ही देखते जेजेपी नेताओं के गले में पहने जेजेपी के पटके और गाड़ियों पर लगी झंडिया पैरों में पड़ी नजर आयी। जेजेपी करनाल के आईटी सैल के जिलाध्यक्ष बहादुर मैहला ने कहा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों को रद्द करने के मुद्दे पर किसान आंदोलन का समर्थन नहीं किया,इससे जेजेपी में रोष है। उन्होंने कहा कि ताऊ देवीलाल के सपनों को साकार करने का दावा करने वाली जननायक जनता पार्टी ने किसानों की अनदेखी की है,लेकिन वह और उनके साथी जेजेपी के इस रवैये से दुखी होकर पार्टी छोड़ रहे हैं और किसानों को समर्थन देते हुए आज से अपनी गाड़ियों पर भारतीय। किसान यूनियन के झंडे स्टीकर ही लगाएंगे।