बाबा राघव दास और महामना मदन मोहन मालवीय जी को प्रधानमंत्री ने किया याद
ब्रिटिश राज में हुए चौरी चौरा जनविद्रोह के 151 अभियुक्तों को फांसी से बचाया था महामना ने-मोदी
न्यूज डेक्स इंडिया
दिल्ली,4 फरवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चौरी चौरा जनविद्रोह के शताब्दी कार्यक्रम के उद्घाटन कार्यक्रम में बाबा राघवदास और महामना मदन मोहन मालवीय जी को शिद्दत से याद किया। उन्होंने इन दोनों महान विभूतियों के प्रयासों को स्मरण करने का अनुरोध लोगों से किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि इन महापुरुषों के कारण चौरी चौरा जनविद्रोह में अंग्रेजी शासन द्वारा अभियुक्त बनाए गये 150 स्वतंत्रता सेनानियों को फांसी पर चढ़ने से बचाया जा सका था। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता जाहिर की कि इस अभियान में छात्र भी शामिल थे, जिससे स्वतंत्रता संग्राम के कई अनकहे पहलुओं के बारे में उनकी जागरूकता में बढ़ोतरी होगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्रालय ने स्वतंत्रता संग्राम के 75 वर्ष पूरे होने पर स्वतंत्रता संग्राम के अज्ञात स्वतंत्रता सेनानियों बलिदानियों के बारे में एक किताब लिखने के लिए युवा लेखकों को आमंत्रित किया है। हमारे स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देने के रूप में स्थानीय कला और संस्कृति से जुड़ने का यह कार्यक्रम आयोजित करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के प्रयासों की प्रधानमंत्री ने सराहना की।