न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र,4 अगस्त।रक्षा बंधन के पावन पर्व पर टैगोर ग्लोबल स्कूल के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए अपने भाइयों व अपने प्रियजनों हेतु घर पर उपलब्ध सामान से मनमोहक राखियां बनाई व अपनी अद्भुत कला का प्रदर्शन किया व सभी को घर पर रहकर यह पावन पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाने का संदेश दिया। इस क्रियाविधि में कक्षा पहली की निताशा, हरलीन, नविष्ठा, मयन, अन्विका, शान्विक, दिव्यांश,योग्या, अर्चिका और कक्षा दूसरी की जोया, अनिरुद्ध, अथर्व, नोयल, अंश, विनम्र, देवांश, ऋशभ, कक्षा चौथी की मेधांशी, तुरन्या, सूजल, निकुंज और कक्षा पाँचवी की यशिका, वानिका, हिमांशी, काव्या, चेष्टा, शिखा और कक्षा छठी के शिवम, कुणाल और कक्षा सातवीं के अर्शप्रीत, कबीर और कक्षा आठवीं के जसलीन, ईशु ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया | इस अवसर पर टैगोर ग्लोबल स्कूल ने बेटियों को प्राथमिकता देते हुए-मेरी बेटी, मेरी शान |मेरी बहन, मेरा जीवन अभियान। शुरू किया |स्कूल निर्देशक कीमती लाल वत्ता और स्कूल मैनेजर प्रियंका तलवार और प्रधानाचार्या सुमिता ठाकुर ने अभिभावकों को इस अभियान में सहयोग देने के लिए प्रेरित किया ताकि बेटियों को सुरक्षित वातावरण प्राप्त हो सके |इस अभियान के अंतर्गत पिता ने अपनी बेटी की सुरक्षा व भाई ने बहन की सुरक्षा की जिम्मेवारी लेते हुए उन्हे सुरक्षित वातावरण देने का प्रण लिया | बच्चों को पिता-पुत्री या भाई-बहन की सुंदर अभिव्यक्त करने वाली तस्वीरें सांझा करने के लिए प्रेरित किया ताकि बच्चे परिवार और उसके मूल मूल्यों की गर्माहट महसूस कर सके। जहां हर किसी को तनावमुक्त वातावरण मिल सकता है। स्कूल के सभी छात्रों ने इस क्रियाविधि में बढ़ चढ़कर भाग लिया |अभिभावकों ने स्कूल द्वारा चलाई इस मुहिम की सराहना की और इस मुहिम का हिस्सा बनकर बच्चों को सुरक्षित वातावरण देने का प्रण लिया| प्रधानाचार्य सुमिता ठाकुर ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बच्चों को संस्कारों से जोड़े रखना और बेटियों को सुरक्षित वातावरण प्रदान करना है |