पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा ने कराया शामिल,हुड्डा बोले जेजेपी में मच चुकी है भगदड़
इस्तीफे का कारण- तीन कृषि बिलों को विरोध और किसानों के समर्थन में लिया फैसला बताया जा रहा है
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र,4 फरवरी। जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) एससी सैल के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा.जीत सिंह शेर भी पार्टी के पद और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर कांग्रेस का हाथ थामकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को गुलाबी पगड़ी पहनाई। इस मौके पर पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप शर्मा,पूर्व मंत्री एमएल रंगा, लाडवा के विधायक मेवा सिंह, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन जलेश शर्मा सहित डा.शेर के समर्थक उनके कुरुक्षेत्र स्थित निवास पर मौजूद रहे। डा.जीत सिंह शेर कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में सुप्रीडेंट के पद पर कार्यरत हैं और कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय गैर शिक्षक कर्मचारी संघ (कुंटिया) के कोषाध्यक्ष रह चुके हैं। पिछले दो दिनों के अंतराल में पड़ौसी जिला करनाल के जेजेपी जिलाध्यक्ष एवं आईटी विंग के पदाधिकारियों द्वारा इस्तीफा दिये जाने के बाद कुरुक्षेत्र जिला वासी जेजेपी एससी सैल के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष का इस्तीफा देने से जननायक जनता पार्टी को बड़े झटकों से कम नहीं। इन सभी इस्तीफों के पीछे किसान आंदोलन का समर्थन और तीन कृषि कानूनों का विरोध माना जा रहा है।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सिर्फ किसान ही नहीं,बल्कि आम आदमी भी अब केंद्र सरकार की किसान विरोधी और दमनकारी नीति को जान समझ चुका है। किसान आंदोलन को खत्म करने के लिये जिस तरह के हत्थकंडे अपनाए गये है,उसका असर है कि जिस आंदोलन को भाजपा सरकार खत्म मानने की गलती कर बैठी थी,उसका स्वरुप और प्रचंड हुआ है। डा.शेर के कांग्रेस में शामिल होने पर पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार जेजेपी समर्थन से चल रही है,लेकिन सत्ता सुख की चाहत में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला किसानों का दुःख दर्द भुलाकर अपने हित साधने में लगे हैं। प्रदेश की जनता भाजपा के साथ साथ जेजेपी को भविष्य में सबक सिखाने का काम करेगी और सत्ता से बाहर खदेड़ेगी। किसानों की मांगों को जायज मानते हुए जेजेपी के पदाधिकारी पार्टी छोड़ने का निर्णय ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी तो जेजेपी में भगदड़ शुरु हुई है,अगले दिनों में भाजपा जेजेपी के कई बड़े नेता और सक्रिय कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल होंगे।