न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र,5 फरवरी। जिला युवा अधिकारी कुमारी मिशा ने बताया कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की तरफ से राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक के लिए 20 फरवरी 2021 तक ऑनलाइन या ऑफलाइन नेहरू युवा केंद्र कुरुक्षेत्र कार्यालय में आवेदन किए जा सकते है। भारत सरकार स्वयंसेवक समूहों को संगठित करके राष्ट्र निर्माण के लिए उनकी ऊर्जा एवं सामथ्र्य को सुदृढ़ करने में सहयोग करने के लिए युवाओं की सेवा चाहता है। आपको स्वास्थ्य, शिक्षा, सफाई, लिंग भेद, अन्य सामाजिक विषयों पर आधारित अभियानों/जागरूकता कार्यक्रमों में प्रमुख भूमिका निभाने के लिए और विविध कार्यक्रमों के कार्यान्वयन अथवा आपातकाल में आवश्यकता पडऩे पर प्रशासन में सहयोग करने के लिए कहा जा सकता है। राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक आवेदन के लिए आवेदन करता कम से कम 10 वीं पास होना आवश्यक है । आयु 1 अप्रैल 2021 को 18 वर्ष से 29 वर्ष के बीच होनी चाहिए। नियमित छात्र एनवाईसी स्वयंसेवक के लिए आवेदन हेतु पात्र नहीं है। अधिक्तम दो वर्षों के लिए सब कुछ मिलाकर 5 हजार प्रतिमाह की दर से मानदेय दिया जाएगा। आवेदनकर्ता कुरुक्षेत्र जिले का मूल निवासी होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए विभाग की वेबसाइट एनवाईकेएसडाटएनआईसीडाटईन व कुरुक्षेत्र कार्यालय में टेलीफोन नंबर 1744-222707 पर सम्पर्क किया जा सकता है।