जिला सहारनपुर की मुख्य सड़क का नाम सड़क का नामांकरण शहीद निशांत के नाम पर होगा
नम आंखों से निशांत शर्मा की शहादत को किया गया सलाम
न्यूज डेक्स इंडिया
सहारनपुर,5 फरवरी। देश की सीमा पर पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबार में शहीद हुए देश के वीर सपूत निशांत शर्मा को आज सहारनपुर सर्किट हाऊस में नम आंखों से श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री धर्म सिंह सैनी,सहारनपुर नगर निगम के महापौर संजीव वालिया,जिला प्रशासन के अधिकारियों के अलावा कई राजनीतिक दलों के नेता एवं धार्मिक सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। यहां काफी संख्या में मौजूद आम और खास लोगों ने देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए निशांत शर्मा के जज्जे को सलाम किया। इस मौके पर शहीद के पिता जोगिंद्र शर्मा,भूतपूर्व सैनिक ताऊ राजेश शर्मा, सुरेंद्र शर्मा,भाई ऋषभ शर्मा,शहीद का सैनिक भाई शुभम शर्मा,परिवार के अन्य सदस्य सचिन शर्मा,राजेश शर्मा,कुलदीप शर्मा और मोनू शर्मा,अंकित शर्मा व गणमान्य लोग मौजूद रहे। काबिलेगौर है कि पाकिस्तान की ओर से सीमा पर हुई गोलीबारी में सहारनपुर का लाल निशांत शर्मा शहीद हो गया था। निशांत शर्मा अखनूर सेक्टर में सीमापार से हुई गोलाबारी में मोर्टार की चपेट में आने से गंभीर रुप से घायल हो गये थे,इसके बाद उन्हें इलाज के लिये उधमपुर के कमान अस्पताल में दाखिल कराया गया था। यहां इलाज के दौरान 24 फरवरी को निशांत ने अंतिम सांस ली थी। इसकी सूचना मिलते पश्चात उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीरगति को प्राप्त हुए निशांत शर्मा के शौर्य और वीरता को नमन करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी थी। इसी के साथ मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता,परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी,जिले की सड़क का नामकरण शहीद निशांत शर्मा के नाम पर घोषणा की है।