पीएम मोदी ने की उत्तराखंड के सीएम से बात, चमोली प्राकृतिक आपदा पर राजस्थान के राज्यपाल की शोक संवेदना
उत्तराखंड सरकार के मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने यह बयान जारी कर कहा है कि इस घटना में तकरीबन 100 से 150 लोगों के मौत हो जाने की आशंका
ऋषिकेश में मार्केट एसोसिएशन से अपील कर पुलिस ने बंद कराई गंगा किनारे की मार्केट
घटना के बाद हर की पौढ़ी हरिद्वार में गंगा स्नान पर भी लगाई गई अस्थाई रूप से रोक
सोशल मीडिया पर गलत अफवाहें भी फैलीं,लोगों में दहशत,
न्यूज डेक्स इंडिया
चमोली,ऋषिकेश,हरिद्वार,दिल्ली,जयपुर, 7 फरवरी। चमोली में ऋषिगंगा बांध टूटने के चलते करीब 150 लोगों की मौत की सूचना आ रही है। उत्तराखंड सरकार के मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने यह बयान जारी कर कहा है कि इस घटना में तकरीबन 100 से 150 लोगों के मौत हो जाने की आशंका है, लेकिन राहत की बात यह है कि अब नंदप्रयाग से आगे अलकनंदा नदी में बहाव सामान्य हुआ है,जबकि अलकनंदा नदी का जल स्तर भी सामान्य से 1 मीटर ऊपर है। आपदा सचिव एम मुरुगेशन , मुख्य सचिव ओम प्रकाश से लेकर पुलिस की टीम लगातार इस घटना पर नजर रख रही है। सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर देहरादून आपदा प्रबंधन केंद्र को घटना की सूचना दी गई। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत चौपर से चमोली पहुंचे। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से बातचीत की है। डीजीपी से भी इस पूरी घटना को लेकर जानकारी मांगी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से बात की और उत्तराखंड में स्थिति की समीक्षा की। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया कि असम में रहते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने मुख्यमंत्री और अन्य शीर्ष अधिकारियों के साथ बातचीत की। उन्होंने वहां चल रहे बचाव और राहत कार्यों की स्थिति का जायजा लिया। अधिकारी प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता प्रदान करने के लिए काम कर रहे हैं।
राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने चमोली जिले में ग्लेशियर फटने की दुर्घटना के पीड़ितों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने ईश्वर से दुर्घटना में दिवंगत हुए लोगों के लिए शांति कामना करते हुए परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है।मिश्र ने आह्वान किया कि इस प्राकृतिक आपदा में लापता लोगों की तलाश के लिए राहत एवं बचाव ऑपरेशन पूरी सतर्कता और तेजी से चलाया जाए ताकि जान-माल का कम से कम नुकसान हो और स्थितियां जल्द से जल्द सामान्य हो सकें।
रविवार को घटना के बाद ऋषिकेश में भी लक्ष्मण झूला,राम झूला के आसपास अलर्ट घोषित कर पुलिस ने मार्केट को बंद कराया और ट्रैफिक रोक दिया गया।तीन बजे के बाद ट्रैफिक सामान्य हुआ। हर की पौढ़ी हरिद्वार में भी स्नान पर अलर्ट के चलते रोक लगा दी गई। सूचना दी गई है कि ऋषिकेश और हरिद्वार में रात तक गंगा में पानी का बहाव काफी अधिक हो सकता है। इधर कुछ व्हाट्सएप एवं सोशल मीडिया पर कई गलत सूचनाएं भी जारी रही। इसकी वजह से लोगों में दहशत का माहौल बना रहा। संबंधित इलाकों में रहने वाले लोगों से उनके रिश्तेदार परिजन टेलीफोन कर रिपोर्ट लेते रहे।