औद्योगिक ईकाईयों को मिलेगा बढ़ावा, बेरोजगारी पर अंकुश लगा युवाओं को मिलेंगे रोजगार के अवसर
आर्थिक व शैक्षणिक स्तर को उंचा उठाने में मील का पत्थर साबित होगा बजट
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र,7 फरवरी। हरियाणा के खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार का बजट आम जनता के हित का बजट है, इससे औद्योगिक व स्वास्थ्य इकाईयों को बढ़ावा देने के लिए भी सरकार द्वारा बजट में नए प्रावधान किए गए हैं। इससे बेरोजगारी पर अंकुश लगेगा और युवाओ को रोजगार मिलेगा। इतना ही नहीं गरीब लोगों व श्रमिकों के लिए चलाई जा रही मनरेगा योजना के बजट को भी अढ़ाई गुणा बढ़ाने का काम किया है। अनुसूचित जाति व जनजाति के लोगों के सामाजिक, आर्थिक व शैक्षणिक स्तर को ऊंचा उठाने के लिए भी बजट में दोगुना वृद्धि की गई है। खेलमंत्री संदीप सिंह ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के बजट पर बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही भारत सरकार द्वारा जो बजट पेश किया गया है उससे आम जनता, किसान, मजदूर, व्यापारी व किसानों को लाभ मिलेगा।
भारत सरकार के बजट से इस वर्ष सेंसेक्स में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। इसलिए यह बजट बहुत ही सराहनीय है। इससे देश का समग्र विकास होगा और अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। बजट में सरकार ने जनता पर कोई नया टैक्स लागू नहीं किया है बल्कि प्रत्येक विभाग के बजट में अभूतपूर्व वृद्धि की है। उन्होंने कहा कि छोटी कम्पनियों की परिभाषा को अपडेट करने के लिए 50 लाख रुपए की शुद्घ सम्पति से करोड़ों रुपए जुटाने का प्रस्ताव बजट में रखा गया है। एक लाख से अधिक आबादी वाले 42 शहरी केन्द्रों में वायु प्रदूषण की बढ़ती समस्या से निपटने के लिए 2217 करोड़ का प्रावधान किया गया, बीमा क्षेत्र में एफडीआई को 49 प्रतिशत से बढ़ाकर 74 प्रतिशत करने, सौर उर्जा निगम को 1 हजार करोड़ रुपए और अक्षय उर्जा विकास एजेंसी के लिए 1500 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है।