न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुम्मन सिंह किरमिच ने कहा कि गांव गजलाना में सरस्वती चैनल पर सुंदर घाट बनाएं जाएंगे और इस स्थल का सौन्द्रर्यकरण किया जाएगा। उपाध्यक्ष धुम्मन सिंह किरमिच सोमवार को गांव गजलाना में सरस्वती चैनल स्थल का औचक निरीक्षण करने उपरांत ग्रामीणों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गांव गजलाना में सरस्वती चैनल का एक सुंदर स्थल है, इस स्थल को एक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की योजना बनाई गई है। इस योजना के अनुसार इस चैनल के पास सुंदर घाट बनाएं जाएंगे और इस स्थल का सौन्द्रर्यकरण किया जाएगा ताकि इस गांव व यहां से गुजरने वाले लोग इस स्थल का अवलोकन कर सके।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड की तरफ से आदि बद्री से लेकर कैथल तक सरस्वती चैनल पर स्थित तीर्थ स्थलों और गांवों को विकसित करने का प्रयास कर रही है। अभी हाल में ही 14 से 16 फरवरी तक चलने वाले अंतर्राष्टï्रीय सरस्वती महोत्सव के दौरान ही इस चैनल पर स्थित 100 गांवों में बंसत पंचमी के पावन अवसर पर पंचायतों के सहयोग से कार्यक्रमों का आयेाजन किया जाएगा ताकि सभी की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके। यह महोत्सव आम जन का महोत्सव है और इसका प्राचीन ग्रंथों और वेदों में विशेष महत्व भी बताया गया है।
उन्होंने कहा कि लुप्त हो चुकी सरस्वती नदी को फिर से धरातल पर लाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इस पवित्र नदी के किनारें ही संस्कृति का विकास हुआ और वेदों की रचना की गई। इतना ही नहीं पूरे विश्व को ज्ञान और संस्कार भी इस नदी के तट से दिए गए। इसलिए सरस्वती नदी का बहुत अधिक महत्व है, इस महत्व को जहन में रखकर ही सरकार लगातार अपने अथक प्रयास कर रही है।