न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। टैगोर ग्लोबल स्कूल के प्रांगण में 31 जनवरी को कक्षा पहली से लेकर कक्षा नौवीं बच्चों के लिएआयोजित हुई छात्रवृत्ति परीक्षा का परिणाम आज घोषित किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल के विद्यार्थियों एवं अभिभावकों ने भाग लिया। सर्वप्रथम स्कूल निर्देशक कीमती लाल वत्ता, प्रधानाचार्या डॉ सुमिता ठाकुर, स्कूल मैनेजर श्रीमती प्रियंका तलवाड़ ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का आयोजन प्रवीण शर्मा की देखरेख में किया गया। मंच संचालन शिखा पंचाल द्वारा किया गया। कक्षा पहली में भाविका ने प्रथम रैंक, आव्या सिंघल ने द्वितीय रैंक अभिमन्यु ने तृतीय रैंक, हितेश ने चौथा रैंक और आरोही शर्मा ने पाँचवा रैंक प्राप्त किया।
कक्षा दूसरी में चैतन्य शर्मा ने प्रथम रैंक, ऋषभ ने द्वितीय रैंक प्राप्त किया। कक्षा तीसरी में आरव अरोड़ा ने प्रथम रैंक, लोवांश ने द्वितीय रैंक, दानिश सरोय ने तृतीय रैंक, हार्दिक पंचाल ने चौथा रैंक और वर्षा ने पाँचवा रैंक प्राप्त किया। कक्षा चौथी में देवश्री ने प्रथम रैंक, आरव सिंघल व विहान भारद्वाज ने द्वितीय रैंक, आरुष कपिल ने तृतीय रैंक, कार्तिक ने चौथा रैंक, नवनीत ने पाँचवा, वृद्धि ने छठा, कनिष्का ने सातवां और पाखी ने आठवां रैंक प्राप्त किया। कक्षा पांचवीं में अभिनव पोल ने प्रथम रैंक, एकम और अर्णव गर्ग ने द्वितीय रैंक, मानसिंह ने तृतीय रैंक, लकी ने चौथा रैंक, संजना ने पाँचवा रैंक और युग ने छठा रैंक प्राप्त किया। कक्षा छठीं में वीर गिल ने प्रथम रैंक, दीक्षित ने द्वितीय रैंक, देवांश एवं सुखमनप्रीत ने तृतीय रैंक, एकांश ने चौथा रैंक, पलक ने पाँचवा, वैष्णवी ने छठा, लावण्या ने सातवां रैंक प्राप्त किया। कक्षा सातवीं में लक्ष्य कपिल ने प्रथम रैंक, जहान्वी ने द्वितीय रैंक, प्रियंका ने तृतीय रैंक, अंतरा सचदेवा ने चौथा रैंक, जशन प्रीत ने पाँचवा, आस्था ने छठा और जिया ने सातवां रैंक प्राप्त किया।
कक्षा आठवीं में हर्षिता ने प्रथम रैंक, धनमीत कौर ने द्वितीय रैंक, हर्षिता वर्मा ने तृतीय रैंक, अमनप्रीत कौर ने चौथा रैंक, वाणी गिल ने पाँचवा, अंशिका ने छठा और हर्ष ने सातवां रैंक प्राप्त किया।कक्षा नौवीं में पराग ने प्रथम रैंक, हिमांशु ने द्वितीय रैंक, अंश ने तृतीय रैंक, वंशिका सचदेवा,ज्योतिका और आर्ची ने चौथा रैंक, तान्या ने पाँचवा, हर्षप्रीत ने छठा, कृष गौड़ ने सातवां, एकमजोत सिंह ने आठवां और अनामिका ने नौवां रैंक प्राप्त किया। स्कूल निर्देशक कीमती लाल वत्ता,स्कूल मैनेजर प्रियंका तलवाड़ प्रधानाचार्या डॉ सुमिता ठाकुर ने प्रथम रैंक प्राप्त करने वालों को स्वर्ण पदक, सर्टिफिकेट और 5100 रूपये का चैक, द्वितीय रैंक प्राप्त करने वालों को रजत पदक, सर्टिफिकेट और 4100 रूपये का चैक, तृतीय रैंक प्राप्त करने वालों को कांस्य पदक, सर्टिफिकेट और 3100 रूपये का चैक प्रदान किया वह सभी को बधाई दी | इस अवसर पर अध्यापकगण सिंपल, सोनिया, कामिनी, समीना, अनु, अभिलाषा, दिक्षा, आँचल,प्रीति आदि उपस्थित रहे|