परीक्षाओं के लिए हॉस्टल सुविधा हेतु गूगल फार्म भरना जरूरी
परीक्षाओं में कोविड-19 एसओपी सम्बन्धी कडे़ दिशा-निर्देश जारी
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय व सम्बन्धित कॉलेजों में मार्च 2021 से आरम्भ होने वाली यूजी एवं पीजी की परीक्षाओं को लेकर एक अह्म बैठक का आयोजन कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कमेटी रूम कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ ने परीक्षाओं को लेकर गठित कमेटी की रिफारिशों को मंजूरी प्रदान करते हुए परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में आयोजित करने का निर्णय लिया है।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. हुकम सिंह ने बताया कि 1 मार्च से शुरू होने वाली यूजी पांचवे सेमेस्टर व पीजी तृतीय सेमेस्टर (नॉन सीबीसीएस) की परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में आयोजित होंगी। वहीं 6 मार्च से यूजी तृतीय सेमेस्टर व 10 मार्च से प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में आयोजित होंगी। छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों को केवल 75 प्रतिशत नम्बरों का पेपर ही हल करना होगा व विद्यार्थी कोई भी प्रश्न हल कर सकता है। जल्द ही सभी कक्षाओं की डेटशीट यूनिवर्सिटी वेबसाईट पर उपलब्ध करा दी जाएगी। इस सम्बंध में विस्तृत जानकारी सभी कॉलेज के प्राचार्यो को व विश्वविद्यालय के सम्बन्धित विभागाध्यक्षों को भेज दी गई है।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. हुकम सिंह ने बताया कि जिन विद्यार्थियों में कोविड-19 के लक्षण हैं वे परीक्षाओं के लिए न आएं। ऐसे विद्यार्थी अपने संस्थान प्रमुख को प्रार्थना पत्र के साथ मेडिकल सर्टिफिकेट/कोविड रिपोर्ट लगाकर जमा करवा सकतें हैं। ताकि बाद में उनकी परीक्षा ली जा सके। विदेशी अथवा दूसरे राज्यों के विद्यार्थी जो परीक्षा देने में असमर्थ हैं वे भी अपने संस्थान प्रमुख को प्रार्थना पत्र जमा करवा सकते हैं। उन छात्रों के लिए परीक्षाएं बाद में आयोजित होंगी। परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को मॉस्क पहनकर आना होगा। सभी परीक्षार्थी स्वयं के लिए सैनिटाइजर व पानी की बोतल लेकर आएंगे। सभी विभागों अथवा संस्थानों के प्रमुख थ्योरी परीक्षाओं से पहले ऑफलाइन मोड में प्रेक्टिल परीक्षाएं आयोजित करवाना सुनिश्चित करेंगे। इस बार प्रश्न पत्र मे यूनिट सिस्टम को लागू नहीं किया गया है।
कैम्पस कोर्सिज के विद्यार्थियों, जिनकी परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में आयोजित होनी हैं, वे विभाग द्वारा दिए गए गूगल फार्म के लिंक या यूनिवर्सिटी वेबसाईट पर दिए गए गूगल फार्म के लिंक पर जाकर अपनी जानकारी भरनी है। परीक्षा के लिए हॉस्टल सुविधा उन्हीं विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाई जाएगी जो इस गूगल फार्म को भरकर जमा करेंगे। इसके लिए उन्हें निर्धारित हॉस्टल शुल्क देने होंगे जिनकी जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर उपलब्ध है। कैम्पस कोर्सज के विद्यार्थियों को यह गूगल फार्म 12 फरवरी तक भरना जरूरी है। परीक्षा के दौरान तथा छात्रावास में रहते समय सभी विद्यार्थियों को कोविड-19 सम्बन्धित दिशा-निर्देशों की पालना करना आवश्यक है।