प्रधानमंत्री के आंदोलनजीवी वाले बयान पर भड़के टिकैत,की निंदा
न्यूज डेक्स इंडिया
कुरुक्षेत्र/ पिहोवा। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत जिला कुरुक्षेत्र के गांव गुमथला गढ़ू में आयोजित किसान महापंचायत में बोले कि मंडी व्यवस्था चौधरी छोटू राम ने बनाई थी, ताकि किसानों का शोषण नहीं हो सके।अब अगर इस व्यवस्था से छेड़छाड़ की गई तो ईंट से ईंट बजा देंगे। यहां किसान महापंचायत में टिकैत ओपन गाड़ी में किसी स्टार प्रचारक राजनेता की तरह पहुंचे थे।
महापंचायत में उनके पहुंचने का समय सुबह 11 बजे का था,मगर वह तीन बजे चार घंटे देरी से पहुंचे,लेकिन इसके बावजूद महापंचायत में किसान टस से मस नहीं हुए। टिकैत के पहुंचते ही किसान एकता जिंदाबाद के नारे गूंज उठे। महापंचायत में किसान ट्रैक्टर ट्रालियों,कारों,बैल गाड़ियों और घोड़ों तक पर सवार होकर पहुंचे थे। हजारों किसानों की भीड़ के बीच टिकैत अपने चिरपरिचित अंदाज में नजर आए। टिकैत ने अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी पर भी निशाना साधा। टिकैत ने प्रधानमंत्री द्वारा एक दिन पहले आंदोलनजीवी वाले बयान की आलोचना की।
राकेश टिकैत ने कहा अडानी के भंडारों में साढ़े आठ हजार मैट्रिक टन क्षमता है,लेकिन मजदूरों की जरूरत नहीं। जो तीन लाख मजदूर मंडी में काम करते हैं। उनका क्या होगा। आढ़ती, मुनीम अपने घर में बैठने को मजबूर होंगे, इसके बाद भंडारण करके यह व्यापारी भारी दामों में फसल बेचेंगे।उन्होंने कहा कि रोटी को बाजार की वस्तु किसी कीमत पर नहीं बनने देंगे और ना ही किसान के अनाज को तिजोरी में बंद होने देंगे। उन्होंने कहा कि सरकार किसी प्रकार की गलतफहमी में ना रहे,किसान तब तक घर नहीं जाएगा,जब तक तीनों कृषि कानून वापिस नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि खेत जमीन किसानों को पुत्र से भी ज्यादा प्यारी होती है।
इस मौके पर राकेश टिकैत को अलग अलग संगठनों ने सम्मानित किया। वहीं लोकस्वराज पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व आईजी रणबीर शर्मा ने किसान आंदोलन का समर्थन किया। किसानों के समर्थन में उतरी पंजाबी गायिका रुपिंदर हांडा ने हरियाणा गौरव सम्मान वापिस करने की घोषणा किसान महापंचायत में की।