न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। विदेश भेजने के नाम पर 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी के आरोपी को पिहोवा से किया गिरफ्तार। थाना केयूके पुलिस ने आरोपी कुलवंत सिंह पुत्र सिंगारा सिंह वासी अंबाला शहर के खिलाफ मामला दर्ज किया था । यह जानकारी उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) सुभाष चंद्र ने दी। उन्होंने बताया कि दिनांक 5 जून 2020 को गुरदास सिंह पुत्र जसविन्द्र सिंह वासी समसपुर ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह विदेश अमेरीका जाना चाहता था। उसकी बात उसके रिश्तेदार सुखा सिंह वासी इस्माईलाबाद के जरिये सुखविंद्र सिंह बब्बर गांव चम्मूकलां थाना इस्माईलाबाद के साथ उसके रिश्तेदार के घर इस्माईलाबाद में हुई थी।
आरोपी एक नंबर में वर्क परमिट पर सीधा वीजा लगवा कर अमरीका भेजने की बात 25 लाख रुपये मे तय की थी। दिनांक 8 मई 2019 को सुखविंद्र सिंह वासी चम्मुकला उसको व उसके पित को साथ लेकर अंबाला सिटी सैक्टर 10 में कुलवंत सिंह के दफ्तर ले गया था। उस दिन कुलवन्त सिंह एजेंट ने उनसे से उसका ओरिजनल पासपोर्ट व उसकी दो पासपोर्ट साईज की दो फोटो व पांच लाख रुपये नगद ले लिये और उनको कहा कि जब भी आपका वीजा लग जाएगा वह उनको फोन करके बुला लेगा। दिनांक 18 मई 2019 को एजेंट कुलवंत सिंह ने उसको कहा कि अपना सामान लेकर पिपली मिलना। वह एजेंट के कहे अनुसार दिनांक 19 मई 2019 को अपना सामान लेकर पिपली पहुंच गया और उसको दो लड़के जिनके नाम कुलविन्द्र सिंह वासी गांव जोहला जिला पटियाला व संदीप सिंह वासी सरोला जिला कैथल पिपली पुल के सामने इनोवा गाड़ी में मिले। वह एजेंट के कहे अनुसार उनके साथ दिल्ली होटल मे पहुंच गया।
दिनांक 19 मई 2019 की शाम को वहां पर एजेन्ट का भेजा हुआ दुसरा व्यक्ति आया। उसने उसको उसका पासपोर्ट और साथ ही ओनराईवल टिकटें जो कि कवीटो व ईक्वाडोर की थी। वह दिनांक 20 मई 2019 को ईथोपियन एयरलैंड से कबीरो के लिए चला गया और 23 मई 19 को वह कबीरो पहुंच गया। और उसके बाद ऐजन्ट ने एक होटल का पता भेजा और वह तीनो लडके टैक्सी लेकर उस होटल मे पहुंच गये। कई दिन वही रखा जब वह सीधा फलाईट नहीं करवा सका तो फिर ऐजन्ट ने उनके पासपोर्ट ले लिए और उन्हें कोलम्बिया व पनामा के जगंलो से मेक्सिको पहुंचाया। रास्ते में उनको जंगल मे माफिया मिला और उन्होंने उनसे 250 डालर जो उनके पास थे उनसे ले लिये।
उसने मेक्सिको पहुंच कर इस बारे अपने घर वालो को बताया। उसके पिता ने फिर एजेंट से बात की तो एजेंट ने उसके घर वालो से कहा की पहले सारी पैमेंट पहुंचाओ उसके बाद आगे भेजा जाएगा । उसके घर वालों ने एजेंट को बची हुई राशि दस लाख रुपये भी दे दिये । इस प्रकार ऐजन्ट ने उनसे 25 लाख रुपये ले लिये। उसके बाद एजेंट ने उनको गलत तरीके से मैक्सिको के रास्ते अमेरीका के लिए दिनांक 16 सितंबर 2019 को दीवार कुदवा दी । वहां एजेंट के व्यक्ति से मिलने से पहले ही उनको पुलिस पकड़ कर ले गई और उसको जेल में रखा। जिस कारण उसको काफी दिनों तक अमेरिका की जेल मे रहना पड़ा । दिनांक 01जून 2020 को वहां से उसको वापिस भेज दिया।
इस प्रकार आरोपी एजेंट कुलवंत सिंह पुत्र सिंगारा सिंह वासी सैक्टर-10 अम्बाला शहर ने उनके साथ 25 लाख रुपये की धोखाधडी की है। जिसकी शिकायत पर थाना केयूके में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके जांच सहायक उप निरीक्षक सुदेश कुमार को सौंपी गई । जिसकी जांच बाद में उप निरीक्षक वजीर सिंह को सौंपी गई । दिनांक 09 फरवरी 2021 को उप निरीक्षक वजीर सिंह को सुचना मिली की आरोपी कुलवन्त सिंह इस समय पिहोवा में मौजूद है, जिस पर उप निरीक्षक वजीर सिंह, सहायक उप निरीक्षक अरूण कुमार, हवलदार दिनेश व सोनी की टीम ने आरोपी को पिहोवा से काबू कर लिया। जिसको अदालत में पेश करके आगामी जांच हेतु पुलिस रिमांड पर लिया गया, जांच जारी है।