किसान आंदोलन के दौरान गिरफ़्तार की गई है नौदीप कौर
कामगारों के हकों के लिए लड़ने वाली नेत्री नौदीप कौर की रिहाई के लिए सख्त नोटिस लिया
सोनीपत के एसएसपी को लिखा पत्र
न्यूज डेक्स पंजाब
चंडीगढ़।किसान आंदोलन के दौरान गिरफ़्तार की गई कामगारों के हकों के लिए लड़ने वाली नेता नौदीप कौर की रिहाई के लिए सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री अरुणा चौधरी द्वारा राष्ट्रीय महिला आयोग से अपील किए जाने के बाद, पंजाब राज्य महिला आयोग ने आज नौदीप कौर के मामले का सख़्त नोटिस लेते हुए वरिष्ठ पुलिस कप्तान सोनीपत से 15 फरवरी, 2021 तक पड़ताल रिपोर्ट तलब कर ली है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए पंजाब राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन मनीषा गुलाटी ने बताया कि जि़ला श्री मुक्तसर साहिब के गांव गियादड़ की नौदीप कौर को कुंडली बॉर्डर से गिरफ़्तार किया गया था, जिस सम्बन्धी सोनीपत के एस.एस.पी. को पत्र लिखकर आदेश दिए गए हैं कि वह नौदीप कौर के मामले की जांच किसी वरिष्ठ अधिकारी से करवाएं। उन्होंने कहा कि एस.एस.पी. को जांच सम्बन्धी विस्तृत रिपोर्ट पांच दिनों के अंदर-अंदर (15 फरवरी तक) पेश करने के लिए कहा गया है। गुलाटी ने कहा कि पुलिस रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद पंजाब राज्य महिला आयोग द्वारा अगली कार्यवाही तुरंत अमल में लाई जाएगी।