खेतों तक जाने वाले रास्तों को अब इंटों से किया जाएगा पक्काः सुधा
थानेसर विधानसभा क्षेत्र के 45 रास्तों को मिली मंजूरी
किसानों को खेतों तक जाने में अब नहीं होगी दिक्कत
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र।विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि अब किसानों को अपने खेतों तक ट्रैक्टर, ट्राली, बुग्घी व कृषि यंत्र ले जाने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी। किसानों की इस दिक्कत को खेत-खलिहान सडक़ योजना से दूर करने की कवायद को शुरु कर दिया गया है। इस योजना के तहत थानेसर विधानसभा क्षेत्र के लिए राज्य सरकार ने 2 करोड़ 98 लाख रुपए का बजट मंजूर किया है।
विधायक सुभाष सुधा ने शुक्रवार को देर सायं सैक्टर 7 आवास कार्यालय पर बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयासों से अब किसानों को अपने खेतों तक जाने के लिए कच्चे मार्गों से नहीं गुजरना होगा। सरकार द्वारा खेतों तक जाने वाली कच्ची सडक़ को इंटों से बनाने के लिए खेत, खलिहान सडक़ योजना को अमलीजामा पहनाया जा चुका है।
इस योजना के तहत थानेसर विधानसभा क्षेत्र के लिए सरकार ने 2 करोड़ 98 लाख रुपए का बजट मंजूर किया है। इस बजट से किसानों के खेतों तक जाने वाले 45 कच्चे रास्तों को इंटों से बनाने की मंजूरी दी है। इनमें से 37 कच्चे रास्तों को इंटों से बनाने का काम शीघ्र शुरु कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की इस योजना से प्रथम चरण में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 25 किलोमीटर रास्तों को पक्का किया जाएगा। इस योजना के तहत कार्य ग्रामीण विकास विभाग द्वारा किया जाएगा।
इस योजना के पहले चरण में थानेसर विधानसभा क्षेत्र के गांव अमीन में तीन रास्ते, गांव किरमच, इसाकपुर, तिगरी खालसा, बलाही, रावगढ़, घराड़सी, पिंडारसी, ज्योतिसर, हथीरा, खासपुर में दो रास्ते, मुंडा खेड़ा, बाहरी, बगथला, कंवारखेड़ी, सिरसला, दयालपुर, डेरा संत सिंह, मलिकपुर, बारना, पट्टïी कसरेला, जोगना खेड़ा, मिर्जापुर, बारवा, बीड़ अमीन में एक रास्ते को इंटों से पक्का करवाया जाएगा।
विधायक ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार की इस योजना से थानेसर विधानसभा क्षेत्र के सैंकड़ों किसानों को फायदा होगा। सरकार किसानों के हित के लिए लगातार योजनाओं को अमलीजामा पहनाने का काम कर रही है। सरकार जहां किसानों को सूक्ष्म सिंचाई के लिए सबसीडी दे रही है वहीं सरकार किसानों की आय को दौगुना करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है और किसानों के हित को जहन में रखकर योजनाएं लागू कर रही है।