न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 4 अगस्त। रक्तदान महादान है, रक्त का दान करने वाला रक्तदाता ये नहीं जानता कि उसका रक्त किस जरुरतमंद को दिया जाएगा, इसलिए रक्तदान को गुप्त दान भी कहा जाता है। ये सही मायनों महादान है। इसलिए युवाओं को हर 3 माह बाद रक्तदान करते रहना चाहिए। ये शब्द आज इनसो के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ करते हुए शाहाबाद विधायक रामकरण काला ने रक्तदाताओं की हौंसला अफजाई करते हुए कहे। इससे पूर्व इनसो कार्यकर्ताओं ने देवीलाल चौंक पर पौधारोपण कर पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया। इन दोनों कार्यक्रमों की अध्यक्षता इनसो के जिलाप्रधान बबलू काजल ने की। रामकरण काला ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित किया। इस मौके पर जजपा के जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह मुलतानी ने भी रक्तदाताओं की हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि इनसो कार्यकर्ताओं ने समय-समय पर रक्तदान शिविर लगाकर देशहित में अपना योगदान दिया है। आज इसी कड़ी में आयोजित रक्तदान शिविर और पौधारोपण कार्यक्रम भी समाज हित में किये गए प्रशंसनीय कार्य हैं। रक्तदान शिविर में पधारे इनसो के प्रदेश प्रभारी प्रोफेसर रणधीर सिंह ने कहा कि डॉ. अजय सिंह चौटाला द्वारा वर्ष 2003 में इनसो रूपी जो पौधा लगाया गया था आज वो वटवृक्ष के रूप में न केवल लाखों विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान करने में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है बल्कि लगातार जनहित कार्य कर समाज में भी अपनी भूमिका अदा कर रहा है। रक्तदान शिविर, पौधारोपण कार्यक्रम इसी कड़ी में आयोजित कार्यक्रम हैं। इनसो के जिला प्रधान बबलू काजल ने बताया कि इनसो कार्यकर्ताओं ने आज जननायक ताऊ देवीलाल की प्रतिमा के समक्ष नतमस्तक होकर पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की और शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 200 से अधिक पौधे रोपित किए। इसके पश्चात सेक्टर 17 में स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 100 के करीब युवाओं ने रक्तदान किया। बबलू काजल ने बताया कि इनसो के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आज जहां पौधारोपण और रक्तदान शिविर आयोजित किया गया वहीं बुधवार 5 अगस्त को कुरुक्षेत्र जिले के कईं गांवों को सेनेटाइज किया जाएगा। जनता को मास्क व सेनेटाइजर भी वितरित किए जाएंगे। इस मौके पर जननायक सेवा प्रभारी मायाराम, कुरुक्षेत्र इनसो प्रभारी प्रदीप दालमवाला, थानेसर हल्काध्यक्ष होशियार सिंह, लाडवा हल्काध्यक्ष जोगध्यान सिंह, पेहवा हल्काध्यक्ष कुलदीप जखवाला, शाहाबाद हल्काध्यक्ष सुबे सिहं, युवा जिलाध्यक्ष जसविन्द्र खैहरा, सुनील राणा, नरेन्द्र घराड़सी, विक्रम गुर्जर, विशाल मुकीमपुरा, हनी दहिया, दीप सांगवान, नवीन सिहाग, हरबख्श, धीरज नैन, हर्ष शर्मा, दीपेन्द्र बराड़ व अन्य इनसो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इनसो स्थापना दिवस पर रक्तदान एवं पौधारोपण कर पर्यावरण सुरक्षा का दिया संदेश
17