सूरजपाल अम्मू पहुंचे हरियाणा कला परिषद, निदेशक संजय भसीन से की भेंट
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। हरियाणा कला परिषद प्रदेश में कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है। कईं वर्षों से जहां मंचीय प्रस्तुतियों से कला परिषद द्वारा कलात्मक गतिविधियों को बढ़ावा मिलता रहा, वहीं लाकडाऊन के दौरान भी आनलाईन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों का मनोरंजन किया गया। हरियाणा कला परिषद के कार्यों की सराहना करते हुए करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू ने परिषद के निदेशक संजय भसीन को बधाई दी। उन्होंने कहा कि कला परिषद अपने उद्देश्य को पूरा करते हुए न केवल हरियाणवी संस्कृति को विस्तार दे रही है, अपितु प्रदेश के कलाकारों को मंच देते हुए एक सांस्कृतिक माहौल बनाने में भी कामयाब हुई है। ये शब्द सूरजपाल अम्मू ने हरियाणा कला परिषद के मुख्यालय कला कीर्ति भवन में संजय भसीन से हुई शिष्टाचार भेंट के दौरान कहे। इस मौके पर हरियाणा कला परिषद के कार्यालय प्रमुख धर्मपाल गुगलानी, मीडिया प्रभारी विकास शर्मा, रंगशाला प्रबंधक मनीष डोगरा आदि ने सूरजपाल अम्मू का स्वागत किया। इसके अलावा संजय भसीन ने हरियाणा कला परिषद द्वारा आगामी दिनों में किए जाने वाले कार्यक्रमों के संदर्भ में भी चर्चा की। भसीन ने बताया कि कोरोना महामारी की परिस्थितियां धीरे-धीरे सामान्य हो रही है, ऐसे में कला परिषद द्वारा पुनः मंचीय कार्यक्रम प्रारम्भ किए जा रहे हैं।