महोत्सव के आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी, 16 फरवरी को पिहोवा में किया जाएग 21 कुंडीय यज्ञ का आयोजन
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव-2021 को लेकर एक सेमिनार का आयोजन विद्या भारती शिक्षण संस्थान के सभागार में किया जाएगा। इस सेमिनार में सरस्वती नदी नए परिपेक्ष और विरासत विकास को लेकर चर्चा की जाएगी। इस सेमिनार व आईएसएम-2021 को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने रविवार को बातचीत करते हुए कहा कि अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव के सेमिनार सरस्वती नदी नए परिपेक्ष और विरासत विकास को देश-विदेश में श्रद्घालु अपने घर बैठे सोशल मीडिया के माध्यमों से देख सकेंगे।
इस महोत्सव के कार्यक्रमों का आयोजन कोविड-19 की गाईडलाईंस को जहन में रखकर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 15 फरवरी को होने वाले सैमीनार को लेकर 7 अधिकारियों की डयूटी लगाई है। इस सैमिनार का आयोजन सुबह 10 बजे से लेकर सायं 5 बजे तक होगा और मुख्यमंत्री मनोहर लाल आनलाईन प्रणाली से सेमिनार से जुड़ेंगे। इसके साथ-साथ पिहोवा में समापन समारोह पर होने वाले कार्यक्रमों को लेकर भी अधिकारियों की डयूटियां लगा दी गई है ताकि इन कार्यक्रमों का ऐतिहासिक आयोजन किया जा सके।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष महोत्सव पर 15 फरवरी को विद्या भारती शिक्षण संस्थान के सभागार में एक दिवसीय सैमिनार का आयोजन किया जाएगा। इस सैमिनार में अधिकतर वक्ता वर्चुअल रुप से जुड़ेंगे और कोविड 19 की गाईडलाईंस की पालना भी की जाएगी, 16 फरवरी को अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव के समापन अवसर पर पिहोवा सरस्वती तीर्थ पर सुबह के समय 21 कुंडीय हवन यज्ञ का आयोजन किया जाएगा और सायं के समय भजन संध्या का आयोजन होगा और सरस्वती तीर्थ के पावन तट पर महाआरती का आयोजन किया जाएगा।