न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज के सानिध्य में सेवारत श्री कृष्ण कृपा गऊशाला सेवा समिति की बैठक प्रधान हंसराज सिंगला की अध्यक्षता में गऊशाला परिसर में हुई। बैठक में 22 से 28 मार्च तक गऊ सेवार्थ आयोजित भागवत कथा की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई और इसी के साथ-साथ 29 मार्च को होली उत्सव के आयोजन की तैयारियों पर भी विचार-विमर्श हुआ। बैठक में समिति के संकीर्तन प्रमुख सुनील वत्स, एमके मौदगिल, मंगत राम जिंदल, रमाकांत शर्मा, मीडिया प्रभारी रामपाल शर्मा, कृष्ण लाल पुंडरी, विजय बवेजा, मंगतराम मैहता सहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया।
समिति के प्रधान हंसराज सिंगला ने बताया कि गीता मनीषी के सानिध्य में गऊशाला के सेवार्थ इस भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। इससे पूर्व 11 से 21 मार्च तक नगर के विभिन्न क्षेत्रों में प्रभात फेरियां आयोजित की जाएंगी। प्रसिद्ध कथावाचक विष्णुजी व्यासपीठ से श्रीभागवतजी की अमृत वर्षा करेंगें। भागवत कथा के समापन के पश्वात 29 मार्च को होली उत्सव गऊशाला परिसर में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। बैठक में इन कार्यकताओं के आयोजन के लिए सदस्यों की डयूटियां लगाई गई।