केयू के पंचवर्षीय विधि संस्थान द्वारा कानूनी जागरूकता शिविर कार्यक्रम आयोजित
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के पंचवर्षीय विधि संस्थान के निदेशक प्रो. राजपाल शर्मा ने कहा है कि न्याय समाज की धूरी है क्योंकि न्याय हर व्यक्ति की आवश्यकता है। कानून की जानकारी के अभाव में आज भी समाज का एक बड़ा वर्ग समान न्याय प्राप्त करने में असमर्थ है। समाज का सर्वांगीण विकास तभी संभव है जब सभी व्यक्तियों को कानून के मुख्य प्रावधानों एवं अवधारणाओं की जानकारी हो। वे सोमवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के पंचवर्षीय विधि संस्थान द्वारा इंदिरा गांधी नेशनल कॉलेज, लाडवा में कानूनी जागरूकता एवं साक्षरता शिविर के ऑनलाइन आयोजन अवसर पर बोल रहे थे।
उन्होंने बताया कि संस्थान का लीगल ऐड सैल नियमित रूप से ऐसे शिविरों का आयोजन करता रहा है। देशभर में स्थापित कानूनी सहायता प्रकोष्ठ सामाजिक न्याय दिलाने की एक महत्वपूर्ण आधारशिला है। इसी लीगल ऐड को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा संविधान के अनुच्छेद 21 के अन्तर्गत मान्यता प्रदान की गई है। इसलिए सामाजिक एवं कानूनी विषयों पर जागरूकता बढ़ाना कानून के विद्यार्थियों की सामाजिक जिम्मेवारी का एक अभिन्न अंग है। उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए लीगल ऐड सैल की की टीम को बधाई दी।
कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. शालू अग्रवाल ने बताया कि शिविर में मानवाधिकार, उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, संवैधानिक कर्त्तव्य, छेड़छाड़, सड़क सुरक्षा नियम, दहेज विरोधी अधिनियम, सूचना के अधिकार, सिविल लॉ, क्रिमिनल लॉ तथा भारतीय साक्ष्य अधिनियम की महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर सह-संयोजक डॉ. नीरज बातिश, डॉ. सुरेन्द्र, कॉलेज के प्राचार्य डॉ. हरि प्रकाश शर्मा, गगनदीप शर्मा, सुक्रीति, योजित, नेहा, सरगम, निधि, अनादि, रिया, रशिका, ताजविन्द्र सिंह एवं कॉलेज के शिक्षकगण मौजूद रहे।