करनाल में होगा ब्राह्मण महासम्मेलन -पिचौलिया
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। बसंत पंचमी के दिन कुरुक्षेत्र धर्मशाला एवं छात्रावास में एक बैठक पंडित पवन शर्मा पहलवान अध्यक्ष हरियाणा ब्राह्मण धर्मशाला एवं छात्रावास कुरुक्षेत्र की अध्यक्षता में हुई व एक मिटिंग पंडित महिपाल शर्मा अध्यक्ष सारस्वत ब्राह्मण सभा कुरुक्षेत्र में हुई जिसमें पंडित जिले सिंह पिचौलिया प्रदेशाध्यक्ष वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन हरियाणा मुख्य रूप से पहुचे मिटिंग में करनाल में होने वाले राज्य स्तरीय ब्राह्मण महा सम्मेलन के बारे में विचार विमर्श किया गया जिसमे संस्थाओ के भारी संख्या में पदाधिकारियों एवम प्रतिष्ठित ब्राह्मण नेताओं ने भाग लिया।
इस बैठक में ब्राह्मणों की विशेष मांगे हरियाणा ब्राह्मण कल्याण आयोग का गठन करवाने के इलावा जातिगत आरक्षण को समाप्त कर आर्थिक आधार पर करने, ,आर्थिक आधार पर दिए गए 10 प्रतिशत आरक्षण को बहाल करने,हिन्दू मैरिज एक्ट में संशोधन करने बारे तथा दयोली की जमीन का मालिकाना हक दिलाने के लिए स्पष्ट आदेश देने की मांगे बारे विचार विमर्श किया गया।
पं. पवन शर्मा ने कहा कि जो बीड़ा पं. जिले सिंह पिचौलिया ने उठाया है हम उसका पुरजोर समर्थन करते है उन्होंने कहा ब्राह्मण कल्याण आयोग की व अन्य सभी मांगे हमारी जायज है पं. जिले सिंह पिचौलिया के नेत्रत्व हमारा सारा ब्राह्मण समाज एक होकर करनाल में होने वाले सम्मेलन का जोरदार समर्थन करते है।उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र से सबसे ज्यादा ब्राह्मण सम्म्मेलन में पाहुँचेगें
महिपाल शर्मा ने कहा कि पिचौलिया के नेतृत्व में सारा समाज एकजुट हो चुका है और सम्मेलन में बढ़चढ़ भाग लेंगे सर्व सर्वसम्मति में फसला लिया गया कि राज्य स्तर पर एक बड़ा ब्राह्मण सम्मेलन करनाल में करने बारे में भी विचार विमर्श किया गया।
पं. जिले सिंह पिचौलिया ने अपने विचार रखने पहले बसंत पंचमी की सभी हरियाणा वासियों को बधाई दी व सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की आगे बताया कि पिछले वर्ष इस ब्राह्मण महाकुंभ सम्मेलन को भिवानी जिले में करने बारे 19 अप्रैल 2020 को पूरी तैयारी कर ली गई थी लेकिन कोरोना की भयंकर बीमारी की कारण इस सम्मेलन को स्थगित कर दिया गया था, लेकिन आज की मिटिंग इस सम्मेलन की पूरी रूपरेखा तय की गई। अब ये सम्मेलन करनाल में होना तय हुआ है।
इस ब्राह्मण सम्मेलन में एक लाख से भी ज्यादा ब्राह्मण जुड़ेंगे। इस सम्मेलन के लेकर ब्राह्मणों में बड़ा ही उत्साह देख जा रहा है। पिचौलिया ने आगे बताया कि सभी लोग सम्मेलन को अपना सम्मेलन व अपने आपको प्रधान मान के कार्य करे ये कार्य सब सांझा कार्य है। इस मिटिंग में सम्मेलन को सफल बनाने के लिए भिन्न भिन्न कमैंटियों का भी गठन किया गया आज की मिटिंग में डॉ ए पी सांवरिया संरक्षक, प्रयागराज कौशिक,एन के शर्मा अध्यक्ष जिला कुरुक्षेत्र सतीश शर्मा,राजेश शर्मा,सुभाष शर्मा,वेदप्रकाश शर्मा,रविन्दर शर्मा,गुलशन शर्मा ने भाग लिया