न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। स्थानीय गीता निकेतन आवसीय विद्यालय के विद्यार्थियों ने विद्या की देवी माँ सरस्वती के प्रकटोत्सव, सर्दी के मौसम का अंत और उत्तर भारत में वसंत के आगमन दिवस को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम का आरंभ हवन यज्ञ के साथ शुरू हुआ जहां वैदिक मंत्रों के जाप से पवित्र अग्नि में आहुति और प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी ने आध्यात्मिकता और भावनात्मक संतोष का माहौल बना दिया। इस अवसर पर छात्रों ने वसन्त के स्वागत में एक मधुर समूहगान व एकलगीत प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य नारायण सिंह ने कला, साहित्य और संगीत की देवी मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित किया और छात्रों को संबोधित करते हुए सृष्टिकर्ता ब्रह्मा की बेटी सरस्वती के जन्मोत्सव के रूप में मनाए जाने वाले इस दिन की उपादेयता बतलाई। उन्होंने इस दिन हिंदुत्व की खातिर अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर हकीकत राय के जीवन से प्रेरणा लेने, ईमानदारी से प्रयास करने और अर्जित वस्तुओं का सर्वोत्तम और सकारात्मक उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का समापन कल्याण मंत्र के साथ हुआ ।