न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र।गीता गायत्री सत्संग सेवा समिति के तत्वाधान में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ का आयोजन लोटस ग्रीन सिटी में किया गया। कथा के तृतीय दिवस में समिति के संस्थापक अध्यक्ष व प्रसिद्ध कथा वाचक भागवत प्रवक्ता अनिल कुमार शास्त्री वेदाचार्य ने उपस्थित श्रोताओं को प्रवचन में बताया कि मनुष्य की पहचान उसके कर्मों से ही होती है, संसार एक नाट्यशाला है, मनुष्य अपने पूर्व जन्म के कर्मों के माध्यम से इस भूमि पर अच्छे बुरे कर्मों करता है, संसार में मनुष्य अच्छे कर्म को करके अपने कुल तथा खानदान का नाम रोशन करता है तथा बुरे कर्म करके अपने तथा अपने कुल को बर्बाद कर देता है अत: मनुष्य को सदा सत्कर्म के ऊपर ही विशेष ध्यान देना चाहिए।
कथावाचक अनिल शास्त्री ने भागवत कथा के माध्यम से श्रोताओं को बताया कि जिस स्थान पर भागवत महापुराण की स्थापना होती है व कथा होती है उस स्थान पर भगवान विष्णु भगवान व उनके अनन्य भक्त स्वत: विराजमान रहते है। इतना ही नहीं जो मनुष्य भागवत महापुराण की पूजा अर्चना करते हैं उस घर में कलयुग का वास नहीं होता। इस अवसर पर राममूर्ति शर्मा, सौरभ चौधरी, डॉ आनंद सिंह, राजेश शर्मा शिक्षक, डॉ रिषी शर्मा, डॉ नरेंद्र सिंह, सुरेश सैनी कुक्कू, राजीव मित्तल, स्वीटी मित्तल, बलवान तंवर, पुनीत कुमार, सुषमा देवी, अमनदीप कौर, भावना देवी, राज देवी, प्रवीण देवी, सरिता देवी, राजबाला, गोविंद तिवारी, बालकिशन शर्मा इत्यादि उपस्थित थे।