विधायक सुभाष सुधा ने गांवों में 5 करोड़ 64 लाख की लागत से बने 51 विकास कार्यो का किया
उदघाटन, 3 करोड़ 30 लाख के 37 विकास कार्यों का किया शिलान्यास
एक दिन 88 विकास कार्यों का उदघाटन व शिलान्यास कर बनाया एक नया इतिहास
6 सालों में 50 सालों से भी ज्यादा विकास हुआ गांवों का
थानेसर हल्का के हर गांव में 3 करोड़ से 12 करोड़ तक की राशि के किए विकास कार्य
प्रतापगढ़ में गंदे पानी की निकासी के लिए 50 लाख का बजट होगा खर्च
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि सरकार ने गांवों में बसने वाले एक-एक नागरिक को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने का काम किया और 6 सालों में थानेसर हल्के के प्रत्येक गांव की गलियों, पीने के पानी, गंदे पानी की निकासी, हर बिरादरी की चौपाल, सामुदायिक केन्द्र, स्वास्थ्य सेवाओं, नालियों का निर्माण करने पर कई सौ करोड़ रुपए की राशि खर्च करने का काम किया। अब गांवों में शायद ऐसी कोई योजना या परियोजना नहीं जो लम्बित पड़ी हो। सरकार ने जो-जो वायदे किए उनको पूरा करने का काम किया। इस सरकार ने लोगों की अच्छी नियत और अच्छे भाव से लोगों की सेवा करने का काम किया। विधायक सुभाष सुधा वीरवार को थानेसर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे।
इससे पहले विधायक सुभाष सुधा ने थानेसर हल्का के दर्जनों गांवों में 5 करोड़ 64 लाख 7 हजार 500 रुपए की लागत से 51 विकास कार्यों का उदघाटन और 3 करोड़ 30 लाख की लागत से होने वाले 37 विकास कार्यों का विधिवत रुप से शिलान्यास करके एक दिन में करीब 9 करोड़ रुपए की राशि से 88 विकास कार्यों का उदघाटन व शिलान्यास करके एक नया इतिहास बनाने का काम किया। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि 6 साल के दौरान सभी सरपंचों और पंचों ने कंधे से कंधा मिलाकर गांवों में विकास कार्य करने में अपना अहम योगदान और सहयोग किया है, जिसके कारण ही आज गांव के विकास की तस्वीर शीशे की तरह नजर आ रही है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार का व्यक्त करते हुए कहा कि थानेसर हल्का के लिए जितनी भी अनुदान राशि मांगी, उससे ज्यादा राशि विकास कार्यों के लिए मुहैया करवाने का काम किया। जिसके कारण ही पिछले 6 सालों में गांवों में पिछली सरकारों के 50 सालों से भी ज्यादा राशि के विकास कार्य करने का काम किया।
इस सरकार ने थानेसर हल्का के एक-एक गांव में 3 करोड़ से लेकर 12 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की राशि विकास कार्यो पर खर्च की है। इस राशि से गांव में सामुदायिक केन्द्र, चौपाल, गांव में बाईपास, सडक़े, नालियां, सीवरेज, पीने के पानी की व्यवस्था सहित अन्य विकास कार्य करवाएं है। उन्होंने कहा कि किरमच गांव में 3 करोड़ रुपए की राशि से राजकीय स्कूल बनाने का काम किया और गांव प्रतापगढ़ में गंदे पानी की निकासी के लिए 50 लाख रुपए की राशि दी गई है। इस सरकार के कार्यकाल में ग्रामीणों के साथ जो-जो वायदे किए गए उन्हें पूरा करने का काम किया गया। इतना ही नहीं थानेसर हल्के में ब्रहमसरोवर व ज्योतिसर में चलते पानी, रेलवे रोड़, झांसा रोड़ का नव निर्माण, एलएनजेपी में 100 बैड का नया वातानुकुलित अस्पताल, सिंथेटिक ट्रैक, देश की पहली आयुष यूनिवर्सिटी, राजकीय महिला कालेज, नर्सिंग कालेज, श्रीकृष्णा सर्किट के तहत तीर्थों का विकास, करोड़ों रुपए की लागत से दो एसटीपी प्रोजैक्ट, 25 डेरों को जाने वाले रास्तों को पक्का करना, ऐलिवेटिड रेल टै्रक, पिपली से थर्ड गेट तक सडक़ निर्माण कार्य सहित अनेकों परियोजनाओं को अमलीजामा पहनाया गया। अब लोगों को नए बाई पास के प्रोजैक्ट की सौगात भी दी जाएगी। उन्होंने क