न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र,5 अगस्त। स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी इकाई के सचिव मोहित बूरा ने बताया कि विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन एड्मिसन आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 अगस्त रखी है। उन्होंने कहा कि अबतक स्नातक और स्नातकोत्तर की परीक्षाओं का कुछ पता नहीं है, ना ही किसी भी फाइनल ईयर की परीक्षाओं के परिणाम आए हैं, जिसको लेकर नव-आगुंतक विद्यार्थी संशय में है और इसी कारण बहुत से विद्यार्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, ताकि परिणाम आने के बाद स्थिति स्पष्ठ हो और वो आगे की योजना बना सके ।
बहुत सारे विद्यार्थियों ने स्नातकोत्तर एव विभिन्न डिप्लोमा इत्यादि में प्रवेश लेना है जिसका मुख्य मानदंड स्नातक की प्रतिशत है, जबकि परीक्षा होने, न होने के बीच अब तक परिणाम घोषित नहीं हुए है । बिना परिणाम जाने आवेदन करने से विद्यार्थी हिचकिचा रहे है ।
जिम्मेदार विद्यार्थी संगठन होने के नाते हम ये मांग करते है कि आवेदन करने की अंतिम तिथि को परिणामो की घोषणा तक बढ़ाया जाए, ताकि नव-आगुन्तक विद्यार्थी बिना किसी संकोच के आवेदन कर सके तथा जिन्होंने आवेदन कर दिया है उनके लिए ऑनलाइन फॉर्म एडिट का ऑप्शन दिया जाए ताकि वो अपने परीक्षा के परिणामो को फॉर्म में अपडेट कर सके और मेरिट में शामिल हो सके ।
मोहित ने कहा कि ये विद्यार्थियों के भविष्य का सवाल है और एस. एफ. आई ने कुलपति के नाम पत्र लिखकर ये माँग उठाई है । कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी प्रशासन ने विद्यार्थियों के हितों को देखते हुए जल्द से जल्द अंतिम तिथि को आगे बढ़ाना चाहिए ।