न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र,5 अगस्त। कोविड-19 की लड़ाई के बीच स्कूल और कॉलेज के छात्र-छात्राओं की शिक्षा और उसके उचित परिणाम मार्च 2020 से ही एक गहन चर्चा का विषय है । लोकडाऊन के दौरान स्कूल – कॉलेज ने ज़ूम, गूगल-मीट और वेब-एक्स जैसे प्लेटफार्म का सहारा लेकर पिछले सत्र की पढ़ाई पूरी कराई, परंतु जितना जल्दी ये प्लेटफार्म उपयोग में आये, उतनी ही जल्दी इनकी कुछ कमियां भी उजागर होनी शुरू हो गयी, विस्तृत जानकारी देते हुए टेरी के निदेशक डॉ. सागर गुलाटी ने बताया कि ज़ूम आदि प्लेटफार्म का मूल उपयोग वेबिनार के लिए या औद्योगिक ग्रुप – डिस्कशन के लिए उपयुक्त है, स्कूल – कॉलेज के छात्रों के अध्ययन के लिए एक बेहतर और व्यापक प्लेटफार्म की आवश्यकता है ।
उन्होंने जानकारी दी कि ज़ूम, गूगल मीट आदि पर छात्रों की सचेत भागीदारी सुनिश्चित कर पाना बहुत चुनौतीपूर्ण है, अभिभावक भी हर समय छात्रों के साथ बैठ कर निगरानी करने में असक्षम हैं, ऐसे में यह आवश्यक है कि शैक्षणिक संस्थान सम्पूर्ण और व्यापक लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम स्थापित करने की ओर प्रयास करें ।
उन्होंने बताया कि ग्रेट-लर्निंग एक ग्लोबल प्लेटफार्म है जिस पर पांच लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं नामांकित हैं और 1000 से ज्यादा ऑनलाइन कोर्स उपलब्ध हैं । ओलिम्पस इनके द्वारा तैयार किया एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां ना केवल छात्रों की ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जाएंगी, बल्कि अकादमिक तैयारी, कंटेंट मैनेजमेंट, मूल्यमकन, रिपोर्ट, सर्वे, लर्नर ट्रैकिंग, डेडिकेटेड रिपोर्ट, छात्रों का इंगेजमेंट, यूजर मैनेजमेंट जैसे अनेको उद्देश्य पूरे किए जा सकेंगे ताकि छात्रों का अध्ययन सुचारू रूप से चलता रहे । मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग इलेक्ट्रॉनिक रूप टेरी के सचिव आदित्य गुप्ता एवं ग्रेट-लर्निंग के को-फाउंडर अर्जुन नायर के बीच इलेक्ट्रॉनिक रूप से साइन किया गया ।
कार्यक्रम की संयोजिका पारुल ने बताया कि ग्रेट लर्निंग ने यह एलएमएस जून 2020 में ही लांच किया है, और विश्वास जताया कि नए सत्र की शुरुवात से पहले टेरी के अध्यापक पूरी तरह से इस प्लेटफार्म से अवगत होकर छात्रों की सीखने की प्रक्रिया को जारी रख पाएंगे । इस उपलब्धि पर संस्थान के सचिव आदित्य गुप्ता ने टेरी के कॉर्पोरेट रिसोर्स सेन्टर की पीठ थपथपाई ।