न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के मानव संसाधन विकास केंद्र (एचआडीसी) व वाणिज्य विभाग द्वारा आयोजित 6 दिवसीय कार्यशाला के छठे दिन के आनलाइन कार्यक्रम की गूगल मीट के माध्यम से शुरूआत की गई। कार्यशाला में विभिन्न विषयों के 50 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। शोधकर्ता मीनाक्षी अहलावत ने विशेषज्ञ प्रो. ऋषि राज शर्मा, प्रोफेसर और एसोसिएट डीन, गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, गुरदासपुर का सभी प्रतिभागियों से परिचय कराया। प्रो. शर्मा ने अवधारणात्मक मानचित्रण पर अपने मेधावी विचारों के साथ शुरुआत की।
उन्होंने बताया कि इस तरह के प्रतिस्पर्धी और प्रौद्योगिकी संचालित युग में उनकी उनकी स्थिति की रणनीति की पहचान करने के लिए अक्सर अवधारणात्मक मानचित्रण का उपयोग किया जाता है। सफल कंपनियों के विभिन्न उदाहरणों पर चर्चा की और बताया कि कैसे वे अवधारणात्मक मानचित्रों का उपयोग करके ग्राहकों के मन में ब्रांड इमेज तैनात करते हैं। उन्होंने ब्रांड अवधारणात्मक मानचित्र, अवधारणात्मक मानचित्रण प्रक्रिया सहित विभिन्न दिलचस्प विषयों पर चर्चा की।