नगर परिषद ने बेसहारा पशुओं को गऊशाला तक पहुंचाने के लिए जारी किया टेंडर
खराब टिप्परों को ठीक करने के दिए आदेश
नप अधिकारियों ने सफाई व्यवस्था को लेकर कसी कमर
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। नगर परिषद की अध्यक्षा उमा सुधा ने कहा कि बेसहारा पशुओं को गऊशालाओं तक पहुंचाने के लिए नगर परिषद की तरफ से टेंडर प्रक्रिया का कार्य पूरा हो चुका है। इसलिए तमाम औपचारिकताएं पूरी होने के बाद नप अधिकारी और कर्मचारी बेसहारा पशुओं को गऊशालाओं तक पहुंचाने का काम करेंगे। इस मामले में जरा सी भी लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। नप अध्यक्षा उमा सुधा ने सोमवार को सैक्टर 7 आवास कार्यालय पर नप अधिकारियों और कर्मचारियों को जारी आदेशों में कहा कि नगर परिषद के अधिकारियों, कर्मचारियों से मिली फीडबैक के अनुसार शहर में सैंकड़ों बेसहारा पशु सडक़ों पर घूम रहे है, इन बेसहारा पशुओं के कारण सडक़ दुर्घटनाओं की सम्भावना बनी रहती है और लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इस फीडबैक के बाद बेसहारा पशुओं को पकडऩे के लिए नप ने टेंडर जारी कर दी है। इस टेंडर के अनुसार 200 बेसहारा पशुओं को गांव बारना की गऊशाला और 250 बेसहारा पशुओं को मथाना की गऊशाला में छोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि नप के सभी अधिकारी और कर्मचारी शहर को स्वच्छ बनाने में ओर अधिक फोकस रखे। नप अधिकारियों से मिली फीडबैक के अनुसार 22 टिप्परों को ठीक करवा लिया गया है और 7 टिप्पर ठीक होने के लिए वर्कशाप में भेजे गए है। नप अध्यक्षा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि खराब टिप्परों को जल्द से जल्द ठीक करवाय जाए ताकि शहर में सफाई व्यवस्था सुचारु रुप से चल पाए। उन्होंने कहा कि सभी मिलकर शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने का प्रयास करे तथा योजनाबद्घ तरीके से शहर की सफाई व्यवस्था को ठीक करे। इस शहर को स्वच्छ बनाने के लिए आम नागरिकों का सहयोग बहुत जरुरी है, जब तक आमजन का सहयोग नहीं मिलेगा, तब तक मंजिल को हासिल नहीं किया जा सकता है।