अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश महासचिव राजेश सिंगला के निवास स्थान पर पहुंचे राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र में अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश महासचिव राजेश सिंगला के निवास स्थान पर राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने कहाकि देश भर में फैले एमएसएमई, खुदरा और असंगठित व्यवसायिक समुदाय की आवाज बनकर उनका संगठन काम कर रहा है। वह कुरुक्षेत्र में व्यापारियों को चंडीगढ़ के सैक्टर-30 ए स्थित अग्रवाल भवन में आयोजित होने वाले 2 दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का न्यौता देने के लिए पहुंचे थे। बुवानीवाला ने बताया कि 27-28 फरवरी को आयोजित होने वाले इस अधिवेशन में एमएसएमई में पंजीकृत लघु उद्योगों व खुदरा व्यापारियों के समक्ष आने वाली समस्याओं पर मनन व मंथन किया जाएगा व असंगठित व्यवसायिक वर्ग को संगठित करने पर रणनीति तैयार की जाएगी।
व्यापारी नेता ने कहा कि अधिवेशन के दौरान युवा उद्यमियों को आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक रूप से सशक्त बनाने लिए विशेष सत्र का आयोजन कर उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा। बुवानीवाला ने कहा कि संगठन अपने प्रत्येक सदस्य को व्यक्तिगत और पेशेवर रूप से विकसित होने के लिए एक मजबूत मंच और अवसर प्रदान करेगा, इसके अलावा व्यापारी समुदाय और देश के विकास, पारदर्शी और जवाबदेह तरीके से रोजगार सृजन कर योगदान और सकल घरेलू उत्पाद में वृद्धि के लिए स्थानीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रतिनिधित्व करने वाला सबसे बड़ा व सम्मानित एकमात्र विश्वसनीय मंच है, जो देश व व्यापारियों के समग्र विकास के लिए संकल्पित है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन का उद्देश्य भारत में कहीं भी रहने वाले प्रत्येक व्यापारी और उद्यमी के सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक सशक्तिकरण को साझा एवं संगठित कर उनके विकास में योगदान और सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यमों (एमएसएमई), खुदरा विके्रताओं और असंगठित क्षेत्र के व्यापारियों को वित्तीय और सामाजिक सशक्तिकरण प्रदान करने के लिए के लिए कार्य करना है। संगठन के राष्ट्रीय महासचिव विकास गर्ग ने कहा कि राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन व्यापारियों और सरकार के बीच संवाद स्थापित करने के लिए एक पुल की तरह काम कर रहा है। इसके तहत व्यापारियों के विकास, वित्तीय सहायता, नीति के लिए सामान्य संसाधनों, आपातकालीन और सामाजिक सुरक्षा जैसे मुद्दों व्यापारियों का पक्ष रख सरकार से उनका निदान करवाने के लिए प्रयासरत है।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गुलशन डंग ने कहा कि अधिवेशन में सम्मलित होने के लिए प्रदेशभर के व्यापारियों व ट्रेड यूनियनों में उत्साह है और प्रदेश के कोने-कोने से व्यापारी भाई निजी तौर सम्पर्क कर अधिवेशन का हिस्सा बनने की सूचना दे रहे हैं। गुलशन डंग ने बताया कि अधिवेशन का उद्घाटन दिल्ली विधानसभा स्पीकर रामनिवास गोयल करेंगे तथा हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानंचद गुप्ता बतौर मुख्यातिथि अपनी उपस्थिति देंगे। उन्होंने बताया कि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले इस अधिवेशन में हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन रामनिवास गर्ग तथा गल्फ पट्रोकैम ग्रुप के चेयरमैन अशोक मंगालीवाला मुख्यवक्ता होंगे। उनके अलावा देश व प्रदेश के और भी व्यापारी नेता अधिवेशन में पहुंच रहे हैं। संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष पवन गर्ग ने भी कहा कि देश के लघु-कुटीर-सूक्ष्म उद्योग व खुदरा बाजार को अनिश्चितता के दौर से वापस मुख्य धारा में लाने तथा व्यापार को समृद्ध व सुदृढ़ करने में सुगमता प्रदान करने के लिए संगठन द्वारा ये एक सकारात्मक प्रयास किया जा रहा है।