किडनी के उपचार के दौरान हुए थे कोरोना संक्रमित,बुधवार को मोहाली फोर्टिज में ली अंतिम सांस
रोडवेज की लारी अलबम से अस्सी के दशक में मनोरंजन की दुनिया में आए थे सरदूल सिकंदर
जग्गा डाकू फिल्म में पुलिस इंस्पेक्टर के किरदार से दर्शकों का जीता था मन
न्यूज डेक्स पंजाब
चंडीगढ़। पंजाबी गायिकी से दुनिया को नचाने वाले सरदूल सिकंदर ने आज मोहाली फोर्टिज अस्पताल में अंतिम सांस ली। अस्सी के दशक में रोडवेज की लारी,एलबम से मनोरंजन के क्षेत्र में उतरे सिकंदर ने गायिकी के साथ अभिनय के क्षेत्र में भी लोगों का दिल जीता। किडनी के इलाज के दौरान उन्हें कोरोना हुआ था।बुधवार को उन्होंने इलाज के दौरान अंतिम सांस ली। पंजाबी फिल्म जग्गा डाकू में पुलिस इंस्पेक्टर के किरदार से वाहवाही लूट चुके सिकंदर ने कई फिल्मों में काम किया,मगर उनका पहला शौक गीत संगीत ही रहा। सरदूल सिकंदर को चाहने वाले स्तब्ध हैं।
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह और लाफ्टर की दुनिया के किंग कपिल शर्मा ने ट्वीट कर सरदूल सिकंदर के निधन पर शोक जताया। कपिल ने अपने ट्वीट में उनसे आखिरी मुलाकात का भी जिक्र किया है। कपिल ने अपने ट्वीट में लिखा है कि उनकी बेटी की पहली लोहड़ी पर पाजी घर आए थे,लेकिन नहीं पता था कि यह आखिरी मुलाकात होगी। मनोरंजन के क्षेत्र से जुड़ी कई नामचीन हस्तियों और चाहने वालों ने सरदूल सिकंदर के निधन पर अफसोस जताते हुए लिखा है कि पंजाब की जगमगाता सितारा लुप्त हो गया। सरदूल सिकंदर अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गये हैं,उनके दो पुत्र अलाप और सारंग सिकंदर भी गायकी के क्षेत्र से ही जुड़े है।