हवन यज्ञ करने से वातावरण में आती है शुद्घि:गुरचरण सिंह
खेलमंत्री की तरफ से 1 लाख रुपए अनुदान राशि देने की कि घोषण
महंत बंसीपुरी व महंत भीमपुरी के सानिध्य में नवग्रह एवं दुर्गापूजन तथाा त्रिकाल महायज्ञ का हुआ
आयोजन
न्यूज डेक्स संवाददाता
पिहोवा। हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री संदीप सिंह के पिता एवं समाज सेवी गुरचरण सिंह ने कहा कि हवन यज्ञ करने से वातावरण में शुद्घि आती है और आत्मिक शांति की प्राप्ति होती है। इसलिए समय-समय पर मंदिरों, अन्य धार्मिक स्थलों के साथ-साथ घरों में भी हवन यज्ञ जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना चाहिए। समाज सेवी गुरचरण सिंह मंगलवार को मां बगलामुखी मंदिर में चल रहे त्रिकाल हवन यज्ञ कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस मां बगलामुखी मंदिर में महंत बंसीपुरी महाराज व महंत भीमपुरी के सानिध्य में इस हवन यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।
इससे पहले समाज सेवी गुरचरण सिंह, समाज सेवी दलजीत कौर, महंत बंसीपुरी, महंत भीमपुरी, महंत विश्वनाथ, महंत जगननाथ पुरी, सर्वेश्वरी गिरी, स्वामी लक्ष्मीनारायाण पुरी, चमन गिरी, आचार्य अभिषेक कुश, अजय बंसल, अक्षय नंदा, विकल चौबे, मनमोहन चक्रपाणी, भूषण गौतम ने हवन यज्ञ में आहुती डाली। इस दौरान समाज सेवी गुरचरण सिंह ने हरियाणा के खेलमंत्री संदीप सिंह की तरफ से संस्था को 1 लाख रुपए देने की घोषणा की है।
सरंक्षक एवं अध्यक्ष महंत बंसीपुरी महाराज ने कहा कि मां बगलामुखी मंदिर में सोमवार से नवग्रह एवं दुर्गापूजन, मां बगलामुखी पूजन एवं अभिषेक तथा त्रिकाल महायज्ञ का आयोजन चल रहा है, 26 फरवरी शुक्रवार को मंदिर में सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर मां बगलामुखी पूजन, सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर महायज्ञ पूर्णाहुति, 11 बजे कन्या पूजन और 12 बजे भंडारे का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आकाश भैरव पक्षीराज मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा 25 मई 2021 को श्रीदक्षिणा काली पीठ मॉडल टाउन में की जाएगी।