प्रिटिंग एव पैकेजिंग के लघु एवं सूक्ष्म स्वरोजगार में अपार संभावनाएं: प्रो. कमल
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी संस्थान में प्रिंटिंग के जन्मदाता जोहlन्स गुटेनबर्ग की जयंती के अवसर पर प्रिंटर्स दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि आल इंडिया फेडरेशन आफ मास्टर्स प्रिंटर्स के प्रधान और विश्व प्रिंट कम्यूनिकेशन के चेयरमेन प्रो. कमल चोपडा ने कहा कि प्रिटिंग एव पैकेजिंग के लघु एवं सूक्ष्म स्वरोजगार में विद्यार्थियों के लिए अपार संभावनाएं हैं। इस कोर्स को करने के बाद विद्यार्थी मात्र 1000 रूपये से भी अपना सूक्ष्म उद्योग स्थापित कर आत्मनिर्भर बन सकते हैं।
उन्होंने कहा कि आज भारत सरकार लघु और सूक्ष्म उद्योग आरम्भ करने के लिए हर तरह की सहायता मुहैया करवा रही है। विद्यार्थियों को औद्योगिक प्रशिक्षण देने के लिए उनकी संस्था हर समय वचनबद्ध है। छात्रों को बदलती तकनीक के साथ खुद को तैयार व अपडेट करना चाहिए ताकि वो समय के साथ खुद को स्थापित कर सकें।
प्रो. कमल ने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों का देश में उद्योग स्थापित करने में महत्वपूर्ण योगदान होता है क्योंकि शैक्षणिक संस्थानों में ही कौशल विकास कर मानव संसाधन तैयार किए जाते हैं। भारत के मानव संसाधन की विदेशों में भी बहुत मांग है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्थान की निदेशिका प्रो. बिन्दु शर्मा ने कहा कि छात्रों को प्रैक्टिकल ज्ञान प्रदान करने के लिए संस्थान द्वारा हर संभव सहायता की जाएगी। भविष्य में भी इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। डा. शर्मा ने कहा कि जल्द ही संस्थान देश की चुनिंदा प्रिन्टिंग व पैकेजिंग औद्योगिक ईकाईयों के साथ एमओयू करेगा जिससे विभाग के छात्रों को प्लेसमेंट करने और औद्योगिक प्रशिक्षण ग्रहण करने में सहायता मिलेगी।
इस कार्यक्रम के संयोजक कंवरदीप शर्मा ने मुख्यातिथि परिचय करवाया व सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस आनलाईन कार्यक्रम में संस्थान के एल्यूमनी भी जुडे हुए थे। इस कार्यक्रम में डा. रोशन, अमित जांगडा, सचिन वर्मा, राकेश कुमार, कंचन, जितेन्द्र रोहिला आदि ने भाग लिया।