यात्रियों की सुविधा को देखते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री ने रेल मंत्री से किया था आग्रह
न्यूज डेक्स हरियाणा
चंडीगढ़।बीकानेर- हरिद्वार एक्सप्रेस का ठहराव अब कलानौर कलां (रोहतक) स्टेशन पर भी होगा। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस रेल के ठहराव के लिए केन्द्रीय रेल और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से आग्रह किया था। कलानौर और आस-पास के क्षेत्र के लोगों ने इस फैसले पर खुशी जताई है।
एक सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय रेल और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने इस संबंध में जानकारी मुख्यमंत्री को एक पत्र के माध्यम से दी। प्रवक्ता ने बताया कि रेल मंत्रालय ने यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए कलानौर कलां स्टेशन पर ट्रेन संख्या 14717/14718 बीकानेर- हरिद्वार एक्सप्रेस का ठहराव करने का निर्णय लिया है।