न्यूज डेक्स हरियाणा
पंचकूला। हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा हरियाणा पुलिस के सहयोग से 25 फरवरी 2021 को पंचकूला से राज्यव्यापी सामाजिक जागरूकता अभियान ’हिफाजत’ की शुरूआत की जाएगी।
आज यहां जानकारी देते हुए हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की चेयनपर्सन ज्योति बैंदा ने बताया कि पुलिस महानिदेशक डीजीपी हरियाणा, मनोज यादव इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे।
अभियान के शुभारंभ के दौरान, डीजीपी एक वीडियो वैन हिफाजत एक्स प्रेस को भी हरी झंडी दिखाएंगे, जिसके माध्यम से राज्य भर में अभियान चलाया जाएगा। इसके अतिरिक्त वे हिफाजत थीम सांग के साथ-साथ प्रदेशभर में ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस अभियान से जोड़ने के लिए एक आधिकारिक वेबसाइट भी लॉन्च करेंगे।
इस अवसर पर महिला और बाल विकास विभाग के आयुक्त एवं सचिव, डॉ. राकेश गुप्ता समारोह की अध्यक्षता करेंगे। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, क्राइम अगेंस्ट वूमन, हरियाणा कला रामचंद्रन सहित नागरिक और पुलिस प्रशासन के अन्य अधिकारी भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे।
उन्होंने बताया कि जनमानस में बाल अधिकार एवं बाल संरक्षण विषय पर जागरूकता उत्पन्न करने के लिए यह महत्वपूर्ण अभियान सुबह 10 बजे पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस, पंचकूला से शुरू होगा। इसके तहत, राज्य में बच्चों के साथ दुष्कर्म की घटनाओं को रोकने के लिए जागरूकता पैदा की जाएगी। साथ ही बाल अधिकारों बारे माता-पिता अभिभावकों को जागरूक किया जाएगा।