न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। द्रोणाचार्य डिग्री कॉलेज में गुरुवार को विद्यार्थियों को मार्च महीने में शुरु हो रही ऑनलाइन-ऑफलाइन परीक्षाओं को लेकर प्रशिक्षण दिया गया । जिसमें कॉलेज के सभी विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया । कॉलेज प्राचार्य डॉ. अरुण पुनियानी ने बताया कि केयू प्रशासन की ओर से विद्यार्थियों को ऑनलाइन परीक्षाओं के लिए प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया गया था । ताकि ऑनलाइन तरीके से होने वाली परीक्षाओं में विद्यार्थियों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े । इसके लिए विद्यार्थियों को उत्तर पुस्तिका की फोटो खींचकर पीडीएफ बनाने और इसके बाद उसे गूगल फॉर्म में भेजने के बारे में बताया गया । ताकि पेपर करने के बाद विद्यार्थी उसे ठीक तरह से सबमिट कर सकें ।
कॉलेज प्रवक्ता विकास धवन ने बताया कि विद्यार्थियों को ऑफलाइन परीक्षा के विकल्प के बारे में भी बताया गया । उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी ऑफलाइन परीक्षा देना चाहते हैं, वह बच्चे कॉलेज में आकर भी अपनी परीक्षा दे सकते हैं इसके साथ ही विद्यार्थियों को बताया गया कि अधिकतम 75 प्रतिशत अंकों का पेपर ही हल करना है । इंधु चौहान ने कहा कि केयू प्रशासन की ओर से इस बार परीक्षा के पैटर्न में भी बदलाव किया गया है । जिसके अनुसार विद्यार्थी पेपर के किसी भी भाग में प्रश्न चुनकर उनका उत्तर दे पाएंगे । ऑनलाइन परीक्षा से जुडी आवश्यक जानकारी सभी विद्यार्थियों के व्हाट्सएप ग्रुप में वीडियो बनाकर अपलोड कर दी गई है