केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह असम के नौगाँव स्थित महामृत्युंजय मंदिर में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल हुए
न्यूज डेक्स इंडिया
दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज असम के नौगाँव स्थित महामृत्युंजय मंदिर में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल हुए। श्री अमित शाह ने कहा कि महामृत्युंजय मंदिर में विश्व के सबसे बडे 126 फीट ऊंचे शिवलिंग के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में भाग लेने का परम सौभाग्य मिला। आज श्री भृगुगिरी जी महाराज के संकल्प की प्रतिपूर्ति हुई है। केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि वे महादेव से सभी देशवासियों के उत्तम स्वास्थ्य व खुशहाली की प्रार्थना करते हैं। अमित शाह महापुरुष श्रीमंत शंकरदेव के जन्मस्थान बरदोवा धाम भी गए।महोत्सव में भाग लेने का परम सौभाग्य मिला, आज भृगुगिरी जी महाराज के संकल्प की प्रतिपूर्ति हुई है श्रीमंत शंकरदेव ने इस पावन भूमि से नव वैष्णव परंपरा की शुरुआत कर वैष्णव परंपरा को प्राणवान बनाया
शाह ने कहा कि मैं महादेव से सभी देशवासियों के उत्तम स्वास्थ्य व खुशहाली की प्रार्थना करता हूं। इस मौके पर अमित शाह महापुरुष श्रीमंत शंकरदेव के जन्मस्थान बरदोवा धाम पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि इस पवित्र धरती पर आना बहुत ही सौभाग्य की बात है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे उत्तर-पूर्व के अंदर विकास की नई शुरुआत की गई है।
प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर-पूर्व का गौरव बढ़ाने के लिए कई उल्लेखनीय कार्य किए जो उत्तरपूर्व पहले अलग-अलग प्रकार के आंदोलनों के लिए जाना जाता का वह अब विकास के रास्ते पर चल पडा है। डॉ. भूपेन हजारिका को भारत रत्न देकर असम का सम्मान करने का काम नरेंद्र मोदी सरकार ने किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम की गरिमा, संस्कृति, भाषा, साहित्य और संगीत को समृद्ध करते हुए असम के अंदर शांति प्रस्थापित करने का काम किया है।
मोदी सरकार ने असम को विकास के रास्ते पर आगे ले जाने के साथ-साथ भ्रष्टाचार तथा आंदोलन मुक्त बनाने का काम भी किया है। 23 फरवरी को पांच उग्रवादी संगठनों के 1,000 से ज्यादा लोगों ने असम सरकार के सामने हथियार डाले हैं, उसके पहले भी नौ अलग-अलग संगठन के 600 से अधिक लोग हथियार डालकर मुख्यधारा में आए, इन सभी उग्रवादी संगठनों के जो नौजवान मुख्य धारा में आए हैं, उनको मैं विश्वास दिलाना चाहता हूं कि आपका इस देश पर उतना ही अधिकार ही जितना मेरा अधिकार है।
शांति के बगैर विकास नहीं हो सकता, अगर रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा और हर व्यक्ति को घर और बिजली चाहिए तो ये हथियार उठाकर नहीं हो सकता। मैं आप सभी को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी असम के समुचित विकास के लिए निरंतर काम कर रहे हैं।