रोड सेफ्टी की बैठक से चार दिन पहले अधिकारी एटीआर भेजना करे सुनिश्चित
पिहोवा बस स्टैंड के आसपास अतिक्रमण को हटाने के दिए आदेश
बेसहारा पशुओं को पहुंचाएं गऊशालाओं तक
उपायुक्त ने सडक़ सुरक्षा की बैठक में अधिकारियों को दिए आदेश
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि सडक़ सुरक्षा कमेटी की बैठक को अधिकारी गम्भीरता से ले और नियमानुसार कार्रवाई करना भी सुनिश्चित करे ताकि सडक़ दुर्घटनाओं को कम किया जा सके। इस सडक़ सुरक्षा कमेटी की बैठक को अधिकारी गम्भीरता से नहीं ले रहे है, इसलिए बैठक में बिना बताए गैर हाजिर रहने वाले अधिकारियों को नोटिस जारी करने के आदेश भी आरटीए सचिव को दिए गए है। इतना ही नहीं सभी अधिकारियों को आदेश दिए गए है कि सडक़ सुरक्षा कमेटी की बैठक से 4 दिन पहले अधिकारी एक्शन टेकन रिपोर्ट (एटीआर) भिजवाना सुनिश्चित करे।
इस मामले में लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। उपायुक्त मुकुल कुमार शुक्रवार को लघु सचिवालय के सभागार में सडक़ सुरक्षा कमेटी की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले आरटीए सचिव उर्मिल श्योकंद ने सडक़ सुरक्षा कमेटी की पिछली बैठक की कार्रवाई और एजेंडों पर विभिन्न विभागों द्वारा की गई कार्रवाई की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि किसी भी विभाग की तरफ से पिछली कमेटी में दिए गए आदेशों की एटीआर नहीं भिजवाई और कई अधिकारी भी बिना बताए गैर हाजिर है, सभी अधिकारियों को सडक़ सुरक्षा कमेटी की बैठक के बारे मे ई-मेल, वाट्स ग्रुप व पत्र के माध्यम से सूचित कर दिया गया था। इसके अलावा आरटीए सचिव ने कमोदा से लौहार माजरा सडक़ पर मार्किंग करने, बिना दस्तावेजों और नियमों को दरकिनार करने वाले आटो रिक्शा चालकों के चालान करने, सडक़ों पर तेज गति से वाहन चलाने व ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के चालान करने, घटना सम्भावित क्षेत्रों की पहचान करने, खराब सडक़ों की मुरम्मत करने सहित अन्य मुद्दों को रखा।
उपायुक्त ने आरटीए सचिव से मिली फीडबैक को गम्भीरता से लेते हुए कहा कि भविष्य में अधिकारी एटीआर रोड सेफ्टी की बैठक से चार दिन पहले भिजवाना सुनिश्चित करे ताकि विभिन्न विभागों द्वारा की गई कार्रवाई पर नजर डाली जा सके। इसके साथ ही जिन अधिकारियों को रोड सेफ्टी से सम्बन्धित जो भी कार्य सौंपे जाए उनको निर्धारित समयावधि के अंदर पूरा करना सुनिश्चत किया जाए। उन्होंने डीएसपी ट्रैफिक को निर्देश दिए कि पिपली से थर्ड गेट तक 5 स्थलों पर पुलिस पोस्ट बनाने के लिए मौके का मुआयना करे और रिपोर्ट प्रस्तुत करे कि किन-किन जगहों पर पुलिस पोस्ट है और किन जगहों पर पुलिस पोस्ट बनाई जानी है।
उन्होंने नगर पालिका पिहोवा के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पिहोवा बस स्टैंड के आसपास सडक़ों से अतिक्रमण हटाना सुनिश्चित करे ताकि राहगीरों को परेशानी का सामना ना करना पड़े। उन्होंने नगर परिषद के थानेसर के अधिकारियों को निर्देश दिए की शहर में बेसहारा पशुओं को प्रशासन द्वारा चिन्हित गऊशालाओं तक पहुंचाने की व्यवस्था करे ताकि बेसहारा पशुओं के कारण सुबह और रात्रि के समय होने वाली सडक़ दुर्घटनाओं को रोका जा सके। इसके साथ ही नप अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में जिन सडक़ों की मुरम्मत करने की जरुरत है, उन सडक़ों की मुरम्मत की जाए और शहर की सभी सडक़ो को दुरुस्त किया जाए। इस मौके पर एसडीएम शाहबाद डा. विनेश कुमार, डीएसपी नरेन्द्र सिंह, डीडीपीओ प्रताप सिंह, आरटीए सह सचिव सुनील कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।