गांव गुमथलागढु के डॉ. अंबेडकर विकास मंच को दो लाख एवं युवा वाल्मीकि सभा को खेल मंत्री ने दिया तीन का चैक
न्यूज डेक्स संवाददाता
पिहोवा। हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास ने समाज को मानवता और आपसी प्रेम की राह दिखाई। उन्हीं के मार्ग का अनुसरण करते हुए बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने भी इसी परंपरा को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दिया। ऐसे महापुरुषों के राष्ट्र और समाज के प्रति किए गए त्याग को कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस अवसर पर खेल मंत्री ने गांव गुमथलागढु के डॉ. अंबेडकर विकास मंच एवं युवा वाल्मीकि सभा के पदाधिकारियों से मुलाकात की। उन्होंने डॉ. भीमराव अंबेडकर विकास मंच को दो लाख रुपए और युवा वाल्मीकि सभा गुमथलागढु को तीन लाख रुपए अनुदान राशि के चेक भी सौंपे।
खेल मंत्री ने कहा कि महापुरुषों की जयंती को प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर मनाने वाली भाजपा पहली सरकार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरु तेग बहादुर साहिब के 400वें साला प्रकाश पर्व को भव्य रूप में मनाने की घोषणा की है। इसी तरह मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी महापुरुषों की जयंती के अवसर पर प्रदेश स्तर के कार्यक्रम आयोजित करके मिसाल कायम की है। खेल मंत्री ने संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती की सभी को बधाई दी। इस अवसर पर राजपूत समाज की ओर से क्षत्रिय सभा के पदाधिकारियों ने महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल की तरफ से अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए 1 लाख 11 हजार रुपये का चेक खेल मंत्री संदीप सिंह को सौंपा। साथ ही युवाओं की ओर से खेल मंत्री को उनका चित्र बनाकर भी भेंट किया गया। इस मौके पर गुरप्रीत कंबोज, मिंदर, जोगा राम, करनैल, सचिन, भरतू, सुरेश मुंडे, नरेश बिबयाण, इंदरजीत सिंहमार, रमेश मुंडे, वीरेंद्र और रत्न सहित कई लोग मौजूद रहे।