केस रफादफा करने की एवज में मांगे थे 11 लाख,आल्टो कार सहित साढ़े पांच लाख रुपये बरामद
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। झूठे केस में फंसा कर केस को रफादफा कराने के नाम पर दबाव बनाकर साढ़े लाख रुपये लेने के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना शहर पिहोवा पुलिस ने झूठे केस में फंसा कर केस को रफादफा करवाने के नाम पर दबाव बनाकर 5.50 लाख रुपये लेने के आरोपी हर्षदीप कौर पुत्री देवेंद्र सिंह, कमलजीत कौर पत्नी देवेंद्र सिंह वासीयान मुलतानी कालोनी पिहोवा व प्रभजोत सिंह पुत्र बूटा सिंह वासी गुमथला गढ़ू को गिरफ्तार करके उनके कब्जा से एक आल्टो कार और 5.50 लाख रुपये बरामद किये गये हैं। यह जानकारी उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कुरुक्षेत्र सुभाषचंद्र ने दी।
यह जानकारी देते हुए सुभाषचंद्र ने बताया कि 25 फरवरी 2021 को हरमन सिंह पुत्र मुखत्यार सिंह वासी तलहेडी ने थाना शहर पिहोवा ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उसके खिलाफ हर्षदीप कौर पुत्री देवेन्द्र सिंह वासी मुलतानी कालोनी पेहवा ने थाना शहर पिहोवा में उसके खिलाफ छेड़छाड़ व आईटी एक्ट के तहत एक झूठा मामला दर्ज करवा दिया था । जांच के दौरान हर्षदीप कौर ने उसके पिता पर दबाव बनाकर उससे राजीनामा करके केस को रफादफा करवाने के लिये 5 लाख 50 हजार रुपये ले लिये।
दबाव बनाकर पैसे लेने में हर्षदीप कौर पुत्री देवेंद्र सिंह, कमलजीत कौर पत्नी देवेंद्र सिंह वासीयान मुलतानी कालोनी पिहोवा व प्रभजोत सिंह पुत्र बूटा सिंह वासी गुमथला गढू तीनों शामिल थे। इन तीनों ने उसके पिता से केस को रफादफा करवाने के लिये 11 लाख रुपये में सौदा तय किया था तथा एक खाली चैक पर साईन करवाकर ले लिये थे। उन्होंने उसके पिता को कहा कि आपसे साढे़ पांच लाख रुपये आ गये हैं और शेष साढे़ पांच लाख रुपये और दे दो नहीं तो तुम्हारे ऊपर एक और केस करवा देगी।
तीनों आरोपी उसके पिता पर बार-बार और साढे़ पांच लाख रुपये देने कि लिए दबाव बना रहे हैं। वह उसके पिता को साढे़ पांच लाख रुपये लेकर अनाज मंडी पिहोवा में बुला रहे हैं और धमकी दे रहे हैं कि या तो जल्दी से अनाज मंडी पिहोवा में साढे पांच लाख रुपये लेकर पहुंच जाओ नहीं तो वह उन पर झूठा केस डाल कर उन्हें जेल भिजवा देगी।
परेशान होकर इसकी शिकायत पुलिस को की थी। कहा गया था था कि आरोपियों के दबाव के कारण उसके पिता अपने बैंक खाते से साढे़ पांच लाख रुपये निकलवा कर उनको देने के लिए जायेंगे । अगर पुलिस उन पर रेड करे तो मौके से काबू करके आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सकता है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच सहायक उप निरीक्षक महेंद्र सिंह को सौंपी थी।
सहायक उप निरीक्षक महेंद्र सिंह की टीम ने आरोपियों को अनाज मंडी पिहोवा से साढे़ पांच लाख रुपये व एक आल्टो कार सहित काबू किया। इन आरोपियों को अदालत में पेश किया गया। अदालत के आदेश पर आरोपियों को ज़मानत पर रिहा किया गया है।