खेलमंत्री संदीप सिंह ने संत गुरु रविदास की जयंती समारोह में की शिरकत
संस्था को 5 लाख रुपए देने की घोषणा
न्यूज डेक्स संवाददाता
पिहोवा। हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास जैसे महापुरुषों ने समाज को हमेशा सत्य पर चलने और मानवता की सेवा करने की राह दिखाई। उनके दिखाए मार्ग का अनुसरण करते हुए प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य बनता है कि जनसेवा को अपने जीवन का लक्ष्य बनाए। खेलमंत्री संदीप सिंह शनिवार को वार्ड-8 में संत गुरु रविदास सभा द्वारा आयोजित समारोह में बोल रहे थे। इससे पहले खेलमंत्री संदीप सिंह ने विधिवत रुप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। खेलमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने संत गुरु रविदास की जयंती प्रत्येक जिला में मनाने की घोषणा करके महापुरुषों के प्रति अपनी सच्ची श्रद्धा का परिचय दिया है।
इससे युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति का ज्ञान होगा और उनके विचारों एवं व्यक्तित्व में निखार आएगा। इस दौरान उन्होंने गुरु रविदास सभा के लिए 5 लाख की अनुदान राशि देने की घोषणा के साथ-साथ वार्ड-8 में बनने वाली संत शिरोमणि गुरु रविदास धर्मशाला का शिलान्यास भी किया। सभा की ओर से खेल मंत्री का जोरदार अभिनंदन किया गया। खेलमंत्री संदीप सिंह ने मां सरस्वती मंदिर, गुरुद्वारा नौवी पातशाही, गुरुद्वारा बाउली साहिब, गोगा मेडी और माता बगलामुखी मंदिर में माथा टेका व विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की है। इसके बाद खेलमंत्री ने सरकारी अस्पताल में पहुंचकर मरीजों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनी एवं मरीजों की सेवा के लिए उनमें फल वितरित किए। उन्होंने नगर पालिका अधिकारियों को शहर में साफ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर श्री ब्राहम्ण पंचायत रजिस्टर्ड के प्रधान विक्रम चक्रपाणि सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।