न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरूक्षेत्र। टैगोर ग्लोबल स्कूल के प्रांगण में नन्हें परिंदे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नन्हें परिंदे कार्यक्रम में बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस,नृत्य, कविता गायन, श्लोक उच्चारण, शो एंड टैल आदि प्रतियोगिताएँ रखी गई जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया । इन प्रतियोगिताओं का निर्णायक बच्चों के अभिभावक सोनिया चौधरी, प्रियंका को बनाया गया । निर्णायक मंडल ने अपनी भूमिका अच्छे से निभाते हुए बच्चों को प्रोत्साहित किया|
सर्वप्रथम स्कूल निर्देशक कीमती लाल वत्ता, प्रधानाचार्या ज्येता ऑडी, स्कूल मैनेजर प्रियंका तलवाड़ व आमंत्रित निर्णायक मंडल ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का आयोजन अध्यपिका प्रवीण शर्मा की देखरेख में किया गया। मंच संचालन शिखा पंचाल द्वारा किया गया ।फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में शिव कुमार ने प्रथम रैंक, नित्यम ने द्वितीय रैंक, समर्थ ने तृतीय रैंक प्राप्त किया।
शो एंड टैल प्रतियोगिता में सहज ने प्रथम रैंक, देवांशी ने द्वितीय रैंक और अनिरुद्ध ने तृतीय रैंक प्राप्त किया। कविता गायन प्रतियोगिता में पावनी ने प्रथम रैंक, नमन ने द्वितीय रैंक, यशश्विनी ने तृतीय रैंक प्राप्त किया। श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता में विवान ने प्रथम रैंक प्राप्त किया। नृत्य प्रतियोगिता में मान्या ने प्रथम रैंक,चारवी ने द्वितीय रैंक, केशव ने तृतीय रैंक प्राप्त किया।
सभी विजेताओं को पुरस्कार व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। अभिभावकों ने बच्चों के साथ नृत्य की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। स्कूल निर्देशक कीमती लाल वत्ता एवं प्रधानाचार्या ज्येता ऑडी ने सभी को बधाई दी ।इस अवसर पर अध्यापकगण मंजु ,सिंपल,सोनिया,कामिनी, समीना, अनु, अभिलाषा, दिक्षा, प्रीति, रुचिका, जतिन आदि उपस्थित रहे।