न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 5 अगस्त। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि श्रीराम मंदिर के निर्माण की खुशी में थानेसर शहर के हर वार्ड और गांवों में लोगों ने हवन यज्ञ किए, आतिशबाजी की और मिठाईयां बांटकर खुशियां मनाई। इस पावन दिन को लेकर सभी नगर वासियों ने जोश देखा गया और सभी मंदिरों में श्रीराम का जाप भी किया गया। विधायक सुभाष सुधा बुधवार को देर सायं वार्ड 31 दर्राखेड़ा में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। इससे पहले विधायक सुभाष सुधा ने शहर के प्रमुख चौंकों पर जाकर लोगों के साथ दीपक जलाएं और रंग बिरंगी आतिशबाजी का नजारा लिया तथा लोगों को मिठाईयां भी बांटी। उन्होंने कहा कि लगभग 500 वर्ष पुराने राम जन्मभूमि मंदिर के लिए लाखों लोगों ने बलिदान और संघर्ष किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन व शिलान्यास करने के साथ ही एक नए अध्याय और युग का आरम्भ हो गया है। इस मंदिर के निर्माण से पूरी अयोध्या का कायाकल्प होगा और विकास के नए मार्ग खुलेंगे। उन्होंने कहा कि थानेसर में परशुराम चौंक, भद्रकाली मंदिर, मोहन नगर चौंक, मेन मार्किट, सिकरी चौंक के साथ-साथ सभी चौकों पर संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा आतिशबाजी की गई, पटाखे चलाएं और बाजारों को दीपावली की तरह सजाने का काम किया गया है। इस मौके पर नगर परिषद की अध्यक्षा उमा सुधा, भाजपा के युवा नेता साहिल सुधा, अमरपाल सैनी, अरुण सैनी, सतीश सैनी, विश्वास सैनी, संजीव सैनी, दीपक सैनी, जशमेर सैनी, शिवम पांचाल, ध्रूव सैनी, विशाल सैनी, इंशात सैनी, राहुल, कार्तिक आदि उपस्थित थे।