न्यूज डेक्स संवाददाता
पिहोवा। गुरुग्राम में हुई मिस्टर इंडिया क्लासिक बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतकर दूसरा स्थान हासिल करने वाले बॉडी बिल्डर रवि कुमार ने खेल मंत्री संदीप सिंह से मुलाकात की। खेल मंत्री ने युवा खिलाड़ी की इस उपलब्धि पर उसे एक लाख का पुरस्कार देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि खेलो में करियर संवारने की अपार संभावनाएं हैं। युवा पीढ़ी को खेलों के प्रति आकर्षित करने के लिए सरकार ने कई तरह की योजनाएं चलाई हुई हैं। अब खेल नीति में बदलाव करके खिलाडिय़ों को और अधिक सुविधाएं मुहैया कराने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है।
बॉडी बिल्डर रवि कुमार ने बताया कि उसने लगभग छह साल पहले अपना यह सफर शुरू किया था। उस समय वह केवल शौक के तौर पर जिम जाता था। लेकिन बाद में उसकी जिम जाने की आदत कब बॉडी बिल्डिंग के कंपटीशन तक पहुंच गई उसे खुद नहीं मालूम। रवि ने बताया कि यह बहुत महंगा गेम है। खिलाड़ी को डाइट जुटानी ही मुश्किल हो जाती है। उन्होंने बताया कि इस जीत के बाद अब उनका अगला लक्ष्य मिस्टर इंडिया और मिस्टर एशिया में गोल्ड मेडल हासिल करना होगा।