आज भी कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के अनुबंधित शिक्षकों ने लंच टाईम में रोष प्रदर्शन रखा जारी
संदीप/न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के अनुबंधित शिक्षकों के साथ गत दिनों कुलपति द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार और नौकरी से निकालने की धमकी के खिलाफ अनुबधित शिक्षको का लंच टाईम में काले बिल्लों के साथ लगातार पाँचवे दिन भी प्रदर्शन जारी रहा। अनुबंधित शिक्षकों ने विश्वविद्यालय के बीएड कालेज से प्रदर्शन की शुरूआत करते काले बिल्लों और कुलपति के द्वारा किये गये अभद्र व्यवहार के खिलाफ नारे लागते हुए उनके कार्यालय पहुंचे।
अनुबंधित शिक्षकों ने सयुक्त रूप से निर्धारित समय का पालन करते हुए उनके कार्यालय के सामने उनके विरोध मे नारे लगाये। कुलपति ने अनुबंधित शिक्षकों से समझौते के लिए कुलसचिव से साथ शाम छःह बजे मिलने का प्रस्ताव उनके सामने रखा। अनुबंधित शिक्षकों ने सयुक्त रूप से प्रशासन द्वारा दिये गये सुझाव को दरकिनार करते हुए कहा कि कुलसचिव से इस संबंध में बाचतीत करने का कोई औचित्य नहीं है हमारा अपमान कुलपति ने किया है और हम उनसे ही हमारा 20 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मिलेगा।
अनुबंधित शिक्षकों ने कहा कि बुलाकर अपमानित करें वीसी और मिले कुलसचिव वो भी कार्याअवधि के बारह यह कैसा निर्णय है ? यह हमें मान्य नहीं है। अनुबंधित शिक्षकों ने कहा कि हम प्रदेश माननीय के शिक्षामंत्री और कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलाधिपति व प्रदेश के राज्यपाल से मांग करते है कि कुलपति के अभद्र व्यवहार के प्रति दी गई शिकायत अनुसार उन पर उचित कार्रवाही करें।
अनुबंधित शिक्षकों ने कहा कि हम जिला कुरुक्षेत्र प्रशासन से आग्रह करते है कि वह इस संबंध में अपना संज्ञान लें। इस अवसर पर डा. शीलकराम, डा. तपेशकिरण, डा. इम्तियाज अहमद, डा. अभिनव, डा. अजय कुमार, डा. उपासना, डा. जापान सिंह, डा. कृष्ण पांडेय, डा. कर्मदीप सिंह, गौरव कुमार, सचिन कुमार, ड. अनिल कुमार, डा.. नवीन चहल, राहुल गर्ग, डा. दिग्विजय सिंह ठाकुर, बलराम सिंह, गीता, डा. श्वेता कश्यप, संगीता, दिशा छाबड़ा, डा. अंग्रेज सिंह, डा. टी.आर. भौरिया, डा. मंजू शर्मा, पंकज कुमार इत्यादि सम्मिलित है।