29 अगस्त को खेल दिवस पर क्रीड़ा भारती कुरुक्षेत्र में करवाएगी खेल प्रतियोगिताएं
संदीप गौतम/ न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। धर्मपाल चौधरी को क्रीडा भारती का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया, जबकि उपाध्यक्ष पद की जिम्मेवारी सतपाल को सौंपी गई है। यह घोषणा सक्रिट हाऊस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए क्रीडा भारती के वरिष्ठ उपप्रधान सुभाष चौहान ने की। इस मौके पर आरएसएस के हरियाणा व हिमाचल के संगठन मंत्री उमेश, आरएसएस जिला प्रचारक जयप्रकाश, चंद्रभान कमोदा व लाभ सिंह भी उपस्थित रहे।
जिला प्रधान नियुक्त किए जाने पर धर्मपाल चौधरी ने संगठन का आभार प्रकट करते हुए कहा कि संगठन द्वारा उन्हे जो जिम्मेवारी सौंपी गई है इसका वे ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगें व खेलों को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करेंगें। डीपी चौधरी ने बताया कि 29 अगस्त को खेल दिवस के अवसर पर कुरुक्षेत्र में क्रीड़ा भारती द्वारा प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को निमंत्रण दिया जाएगा।
क्रीड़ा भारती के प्रदेश उपाध्यक्ष व हॉकी के राष्ट्रीय अवार्डी सुभाष चौहान ने कहा कि क्रीड़ा भारती का उद्देश्य खेलों को बढ़ावा देना है, ताकि युवा पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी आगे बढ सकें। चौहान ने कहा कि जरूरी है कि बच्चों को सिर्फ किताबी ज्ञान न देकर खेलों में भी बच्चों की रूचि बढाई जाए। उन्होने कहा कि क्रीडा भारती का मुख्य उद्देश्य युवाओं की खेलों में रूचि में पैदा करना है।