न्यूज डेक्स संवाददाता
अम्बाला,6 अगस्त। आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं हैदराबाद से सांसद असदुदीन ओवैसी को हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अंबाला में असुर बताया है। हालांकि विज यह पहली बार नहीं है जब इस तरह का बयान दे रहे हैं। इससे पहले भी उनके कई बयान खूब चर्चाओं में रहे हैं। प्रदेश की राजनीति में बयानों की वजह से अक्सर चर्चा में रहने वाले भाजपा के मंत्री विज ने गुरुवार को एआईएमआईएम पार्टी के सांसद असदुद्दीन ओवैसी को असुर बताया है। दरअसल ओवैसी ने राम मंदिर को लेकर बयान दिया था कि यह धर्मनिरपेक्षता की हार और हिंदुत्व की जीत है। इस पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि यह जिस संविधान की कसम खा कर संसद में पहुंचते हैं उस संविधान के पहले पन्ने पर श्री राम का जिक्र है। विज ने कहा कि संविधान के एक-एक पन्ने पर हिंदू मान्यताओं और भारतवर्ष की मान्यताओं के चित्र अंकित हैं। उन्होंने कहा मैं ओवैसी जैसों को ऐसे मानता हूं जैसे राम जी के युग मे आसुरी ताकतें होती थी। वैसे ओवैसी आज के युग का असुर है। राम मंदिर निर्माण पर पाकिस्तान के मंत्री शेख रशीद ने कहा कि हिंदुस्तान अब हिन्दू मुल्क बन गया है, राम नगर बन गया, अब भारत सेक्युलर नहीं रहा। इस पर जवाब देते हुए विज ने कहा कि पाकिस्तान पहले अपने मुल्क की सोचे। जहां गुरुद्वारों को तोड़ कर मस्जिद बनाई जा रही है। विज ने कहा कि भारत मे सभी धर्मों को अपने धर्म की बात करने का पूरा हक है। मालूम हो कि राममंदिर आंदोलन में सक्रिय रहे और जेल में रहे अनिल विज के निशाने पर ओवैसी इसलिये भी हैं,क्योंकि वह राम मंदिर भूमिपूजन की तैयारियां शुरु होने से अब तक कई तरह के बयान दे चुके हैं।